Good News: उत्तराखंड में पेंशन से जुड़ी बड़ी खबर, अब ऐसे करना होगा आवेदन... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

Good News: उत्तराखंड में पेंशन से जुड़ी बड़ी खबर, अब ऐसे करना होगा आवेदन…

उत्तराखंड

Good News: उत्तराखंड में पेंशन से जुड़ी बड़ी खबर, अब ऐसे करना होगा आवेदन…

उत्तराखंड में पेंशन से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। अब पेंशन संबंधित आवेदनों के लिए लोगों को ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा। बताया जा रहा है कि पेंशन संबंधित आवेदन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। आइए जानते है कौन कैसे कर सकता है आवेदन..

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार समाज कल्याण द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए जाने की व्यवस्था और भी प्रभावी कर दी है। वृद्धावस्था पेंशन हो, विधवा पेंशन हो, किसान पेंशन हो या फिर दिव्यांग पेंशन हो अब सीधे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।पेंशन संबंधित आवेदन पत्र समाज कल्याण विभाग की साइट ssp.uk.gov.in से मिलेंगे।

आवेदन की प्रक्रिया ( वद्वावस्था पेंशन , किसान पेंशन , विधवा पेंशन , दिव्यांग पेंशन , तीलू रौतली पेंशन , बौना पेंशन , परित्यक्ता पेंशन , दिव्यांग भरण पोषण अनुदान एवं अनुसूचित जाति / जन जाति की पुत्रियों की शादी एवं विधवाओं की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना में ऑन लाईन आवेदन हेतु निम्न प्रक्रिया का अनुपालन चरणवद्ध तरिके से किया जाए ।

  1.  समाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल के मुख्य पृष्ठ में मीनुवार में ऑनलाईन आवेदन हेतु बटन पर जायें ।
  2. ऑन लाईन आवेदन हेतु के मीनु आईटम में नया ऑनलाईन आवेदन करे , पर क्लिक करें ।
  3. नया ऑनलाईन आवेदन करे पर क्लिक करने के पश्चात पंजीकरण हेतु पपत्र प्रदर्शित होगा
  4. पंजीकरण प्रपत्र में सर्वेप्रथम योजना का चयन कर आवश्यक जानकारी को कमवार भरें ।
  5. आवेदन पत्र में आवेदक का नाम आवेदक का आधार कार्ड में अंकित नाम तथा पासबुक में अंकित नाम के समान होना आवश्यक हैं ।
  6. आवेदक की जानकारी जैसे योजना , जिला क्षेत्र , तहसील , ब्लाक , पंचायत गांव , शहर वार्ड को आवेदक द्वारा अपडेट ( अद्यतन ) नहीं किया जा सकेगा । कृपया इस जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे ।
  7. आवेदक का नाम ( हिन्दी में ) , पिता एवं पति का नाम ( हिन्दी में ) , पता ( हिन्दी में ) के कॉलम को भरते समय अंग्रेजी में टाईप करे , जिसको पोर्टल द्वारा स्वतः ही हिन्दी में अंकित कर दिया जायेगा ।
  8. आवेदन में मो 0 न 0 व सी ० बी ० एस खाता सं ० वही दिये जाये जो आधार कार्ड से लिंक हो ।
  9. आवेदन करने से पूर्व कृपया समस्त आवश्यक दास्तावेजों को स्कैन कर पी ० डी ० एफ फार्मेट में तैयार रखें ।
  10. आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भरने के पश्चात आवेदन पत्र को सुरक्षित करे ।
  11. आवेदन पत्र सुरक्षित करने के उपरान्त आवेदक द्वारा दिये गये मोठन ० पर एस ० एम ० एस द्वारा आवेदक लॉग इन व पासवर्ड प्राप्त होगा ।
  12. यह आवेदक की अपनी लॉगइन आईडी और पासवर्ड है , अतः इन्हें सुरक्षित रखे ।
  13. इन लॉगइन आईण्डी और पासवर्ड का उपयोग करते हुऐ ऑनलाईन आवेदन हेतु।
  14.  सफलतापूर्वक लॉगइन पश्चात आपके द्वारा पंजीकृत आवेदन पत्र की जानकारी को आवश्यकता अनुसार अपडेट ( अद्यतन ) किया जायेगा ।
  15. योजना हेतु आवश्यक दस्तावेजों ( जो कि इसी मीनुवार के आवश्यक दास्तावेज मीनुआईटम में इंगित है ) को अपलोड दस्तावेज मीनुआईटम पर क्लिक कर अपलोड करे ।
  16. अपलोड किये जाने वाले समस्त दस्तावेजों का साईज 1 एमबी से कम होना आवश्यक है ।
  17. पोर्टल पर अपलोड किये जाने वाले समस्त दस्तावेज वैध एवं पठनीय होने आवश्यक है ।
  18. समस्त दस्तावेज केवल पीडीएफ फार्मेट में अपलोड किये जा सकेंगे तथा आवश्यक दास्तावेज के अपलोड के पश्चात डउनलोड कर चैक करे ।
  19. समस्त आवश्यक दास्तावेज को अपलोड करने के पश्चात आवेदक द्वारा प्रिन्ट आवेदन पत्र मीनु आइटम पर क्लिक कर आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट लिया जा सकेगा ।
  20. आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की तकनीकि समस्या के निराकरण हेतु  मो ० ना ० फोन न ० पर सम्पर्क करे ( अवकाश अवधि को छोड़ कर ) टोल फ्री न ० – 18001804236 व्हाट्सएप न ० / मो ० न०- 6395221188 लैंड लाईन न० 0135-2674121 0135-2674122 10135-2669764 ई ० मेल आई 0 डी = [email protected] itcell [email protected] पर संपर्क कर सकते है।
Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
5 Shares
Share via
Copy link