चमोली
राजनीति: हरीश रावत और यशपाल आर्य पहुंचे बाबा बद्री के द्वार, देवस्थानम बोर्ड पर कहीं ये बड़ी बात…
चमोली: उत्तराखंड में चारधाम देवस्थानम बोर्ड जहां एक ओर चुनावी मुद्दा बन गया है। तो वहीं आज (शनिवार) पूर्व सीएम हरीश रावत बदरीनाथ धाम पहुंचे । इस दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। हरीश रावत और यशपाल आर्य ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। हरीश रावत ने तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात कर उन्हें सरकार बनने पर देवास्थानम बोर्ड भंग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी पौराणिक परंपराओं के खिलाफ नहीं चलती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह हरीश रावत हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां हेलीपैड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हरीश रावत और यशपाल आर्य का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने बदरी विशाल के मंदिर में करीब 20 मिनट पूजा-अर्चना की। जिसके बाद उन्होंने सिंहद्वार पर भगवान बदरी विशाल का उद्गघोष कर फोटो भी खिंचवाए। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धाम में पहुंचकर तीर्थ पुरोहितों और हक हकूकधारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने तीर्थ पुरोहितों को आश्वासन दिया कि अगर विधानसभा चुनाव-2022 में प्रदेश में उनकी सत्ता बनेगी तो देवस्थानम बोर्ड को भंग करना उनकी प्राथमिकताओं में होगा।
गौरतलब है कि 20 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने हैं, जिसके साथ ही चारधाम यात्रा की समाप्ति हो जाएगी। धाम के कपाट बंद होने से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत और यशपाल आर्य यहां पहुंचे और आशीर्वाद लिया। इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि जो शक्ति बदरी विशाल से मिली है उसका उपयोग हम मिलकर उत्तराखंड की जनमानस की सेवा में करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में चमका कपकोट: आकांक्षी विकासखंडों में राज्य में नंबर 1
पेयजल संकट एरिया में वैकल्पिक व्यवस्था, ट्यूबवैल पर अतिरिक्त पंप व मोटर रखने के निर्देश
पुराने कुओं के जीर्णोंधार के लिए चलेगा विशेष अभियान – मुख्यमंत्री
राज्य सरकार ने 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में की वर्चुल्स क्लास रूम की व्यवस्था
राज्य की प्रथम ऑटोमेटेड मैकेनिक पार्किंग अपने अंतिम चरण में, जल्द जनमानस को समर्पित
