उत्तराखंड
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बुधवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। एक ही रात में तीन गांवों में घर, गौशालाएं, और ज़िंदगियां मलबे में समा गईं। अब तक 14 लोगों के लापता होने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 33 से अधिक भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। रेस्क्यू टीमें मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटी हैं।
200 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। घाट तहसील के नंदानगर क्षेत्र में बुधवार देर रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। आपदा में अब तक 14 लोगों के लापता होने की सूचना है। इसमें सबसे अधिक प्रभावित ग्राम कुंतरी लगा फाली है, जहां 8 लोग लापता हैं और 15 से 20 भवन व गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं। रात तीन बजे के करीब भारी बारिश के बीच लोगों के घरों पर मलबा आ गिरा।3
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा के बारे में खुद जानकारी दी उन्होंने बताया कि 3 मकान बादल फटने और भारी संख्या में मलबा आने से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। लगभग 20 लोग घायल हुए हैं, 14 लोग लापता हैं और 200 से भी ज्यादा लोग कल रात चमोली जनपद में आई आपदा से प्रभावित हुए हैं।
सभी बचाव दल वहां मौके पर पहुंच गए हैं जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें अस्पतालों में पहुंचाया गया है। कुछ लोग अभी भी वहां घरों में फंसे हुए हैं, जिन्हें बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। SDRF, NDRF की पर्याप्त टीमें वहां पर पहुंच गई हैं। जो लोग शिविरों में हैं उनकी भी हर प्रकार से देखभाल की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करें। सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। मौसम विभाग से भी हम लगातार संपर्क में बने हुए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”
पत्रकार सम्मान को नई मजबूती दे रहे हैं बंशीधर तिवारी, पत्रकारों को पेंशन की संस्तुति…

















Subscribe Our channel



