उत्तराखंड
Whatsapp Update: करोड़ों यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा ये बेहतरीन फीचर…
Whatsapp Update : व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। WhatsApp जल्द ही दो मोबाइल फोन में एक व्हाट्सएप अकाउंट इस्तेमाल कर पाएंगे। कंपनी इसके लिए जल्द यूजर्स को अपने अकाउंट को एक अन्य फोन के साथ एंड्रॉइड टैबलेट से भी लिंक करने की अनुमति देने वाली है। जिससे यूजर्स अपना एक ही WhatsApp अकाउंट 2 डिवाइस में एक साथ चला सकते हैं।
रिपोर्टस की माने तो वर्तमान में यूजर्स अपने अकाउंट को सिर्फ एक ही स्मार्टफोन पर चला सकते हैं। इसके साथ यूजर्स को चार अन्य डिवाइस जैसे डेस्कटॉप,लैपटॉप, टैबलेट आदि से लिंक करने की अनुमति मिलती है। इस नए फीचर से बीटा यूजर्स एक साथ अपने 2 स्मार्टफोन में WhatsApp चला सकेंगे। नए अपडेट के साथ ही WhatsApp यूज़र्स को उन सभी डिवाइस की संख्या भी बताएगी जो WhatsApp से लिंक हो रखे हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
- आप अपने फोन पर WhatsApp v2.22.25.8 beta को इनस्टॉल करें। साइन इन करें और अपने प्राइमरी फोन के जरिये इसे पहले प्राइमरी फोन में चलाएं।
- फिर फोन ऐप पर उपलब्ध क्यूआर कोड से दूसरे मोबाइल या टैबलेट पर स्कैन करें।
- इस लिंक के जरिये व्हाट्सएप यूजर चैट को टैबलेट या दूसरे फोन में ट्रांसफर कर देगा।
गौरतलब है कि व्हाट्सएप ने अभी ये सुविधा अपने बीटा टेस्ट यूजर्स (WhatsApp beta tester) को दी है। जल्द अब नए फीचर के जरिये एक नंबर वाला व्हाट्सएप अकाउंट दो मोबाइल या एंड्रॉयड टैबलेट पर यूज किया जा सकेगा। अभी तक ऐसा करने के लिए थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत पड़ती थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें