उत्तराखंड
Uttarakhand News: हंसी-खुशी गाव जा रहा परिवार एक पल में हुआ खत्म, तीन मासूमों सहित 6 की मौत, मचा कोहराम…
Uttarakhand News: तेज रफ्तार कब कहर बनकर जिंदगी उजाड़ दें कुछ कहा नहीं जा सकता है। दर्दनाक हादसे में उत्तराखंड निवासी एक परिवार खत्म हो गया है। बताया जा रहा है कि भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना वीभत्स था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में तीन मासूम बच्चें भी शामिल है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं हादसे की सूचना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लालकुआं के 2 किलोमीटर स्थित बर्मा कॉलोनी निवासी सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत सोनू साह अपनी डिजायर गाड़ी से उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिसमें सोनू शाह सहित उनकी धर्मपत्नी, एक 21 वर्षीय भाई व एक 12 वर्षीय बहन और उनका 4 वर्षीय पुत्र एवं 6 वर्षीय पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये हादसा बलरामपुर के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के बजाज शुगर मिल मोड़ पर हुआ। एक ही परिवार के लोग शनिवार सुबह कार में सवार थे और उतरौला से बलरामपुर की तरफ आ रहे थे। तभी किसी तेज ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी।
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जिस वाहन से टक्कर हुई, अभी उसका पता नहीं चल पाया है। अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस ने तीन टीमें बनाई है और वाहन की खोजबीन की जा रही हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनके परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। हादसे के बाद इलाके में मातम पसर गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूसीसी का एक साल: एआई सहायता के साथ 23 भाषाओं में उपलब्ध सेवाएं, उत्तराखंड बना तकनीकी उत्कृटता का मॉडल…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के कैलेंडर का किया विमोचन…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति की…
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध, माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप होगा अगला निर्णय: सीएम
‘शब्दोत्सव’ के पंचम सत्र ‘धर्मरक्षक धामी’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखे राज्य सरकार के संकल्प और उपलब्धियां…

















Subscribe Our channel



