Uttarakhand News: टिहरी घनसाली में इन कार्यों की निकली निविदा, कल है आवेदन की लास्ट डेट... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

Uttarakhand News: टिहरी घनसाली में इन कार्यों की निकली निविदा, कल है आवेदन की लास्ट डेट…

उत्तराखंड

Uttarakhand News: टिहरी घनसाली में इन कार्यों की निकली निविदा, कल है आवेदन की लास्ट डेट…

नगर पंचायत घनसाली टिहरी गढ़वाल द्वारा कई कार्यों की निविदा निकाली गई है। बताया जा रहा है कि राज्य वित्त/15वां वित्त/निकाय निधि के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि से निकाय क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न निर्माण कार्य किये जाने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। ये निविदायें निकाय में पंजीकृत ठेकेदारों से दिनांक 16.03.2024 अपराहन 01 बजे तक सीलबन्द आमंत्रित की गई है। जो कि उसी दिन प्रक्योरमेंट नियमावली 2017 के अनुसार निविदा हेतु गठित समिति के सदस्यों के सम्मुख सांय 03 बजे नगर पंचायत घनसाली के सम्बन्ध में खोली जायेगी।

बताया जा रहा है कि ठेकेदार निविदा प्रपत्रों का विक्रय दिनांक 13.03.2024 से दिनांक 15.03.2024 तक कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक निविदा मूल्य, जी.एस.टी. शुल्क जमा कर प्राप्त कर सकते हैं। निविदा प्रपत्र के साथ 100 रु० के स्टाम्प पेपर के साथ रसीदी टिकटों की वैधता तथा दो प्रतिशत की धरोहर धनराशि की सी.डी.आर./एफ.डी.आर. / एन.एस.सी./पोस्ट ऑफिस की पास बुक के रूप में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत घनसाली के पदनाम निरुपित करनी अनिवार्य होगी।

किसी भी एक अथवा समस्त निविंदा को स्वीकार, अस्वीकार करने का अधिकार अधोहस्ताक्षरी अथवा निविदा हेतु गठित समिति को सुरक्षित होगा। कालातीत एवं सशर्त निविदाओं को स्वीकार नहीं किया जायेगा। कार्य का विवरण निम्नवत् है।

01 नगर पंचायत घनसाली के वार्ड नं०-01 आनन्द विहार नगर पंचायत कार्यालय भवन को जाने वाले मार्ग पर सौ.सी. इण्टरलॉक टाईल्स कार्य के लिए 20000.00 धरोहर धनराशि रखी गई है। जबकि निविदा प्रपत्र का मूल्य 1500+GST है। इसकी कार्यपूर्ति अवधि 60 दिन और निविदा की वैधता 30 दिन रखी है।

02 नगर पंचायत घनसाली वार्ड नं०-01 आनन्द विहार अखोड़ी मोटर मार्ग किनारे व्यू प्वाइंट कार्य के लिए 9600.00 धरोहर धनराशि रखी गई है। जबकि निविदा प्रपत्र का मूल्य 500+GST है। इसकी कार्यपूर्ति अवधि 60 दिन और निविदा की वैधता 30 दिन रखी है।

03 नगर पंचायत घनसाली वार्ड नं०-01 आनन्द विहार बहेड़ा गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर सी.सी. इण्टरलॉक टाईल्स कार्य के लिए 5800.00 धरोहर धनराशि रखी गई है। जबकि निविदा प्रपत्र का मूल्य 500+GST है। इसकी कार्यपूर्ति अवधि 60 दिन और निविदा की वैधता 30 दिन रखी है।

04 नगर पंचायत घनसाली वार्ड नं०-01 आनन्द विहार पुराने पेट्रोल पम्प टैक्सी स्टैण्ड के समीप सी.सी. निर्माण कार्य के लिए 8000.00 धरोहर धनराशि रखी गई है। जबकि निविदा प्रपत्र का मूल्य 500+GST है। इसकी कार्यपूर्ति अवधि 60 दिन और निविदा की वैधता 30 दिन रखी है।

05 नगर पंचायत घनसाली के वार्ड नं०-01 आनन्द विहार पुराने पेट्रोल पम्प के पास नदी की ओर सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य के लिए 7600.00 धरोहर धनराशि रखी गई है। जबकि निविदा प्रपत्र का मूल्य 500+GST है। इसकी कार्यपूर्ति अवधि 60 दिन और निविदा की वैधता 30 दिन रखी है।

06 नगर पंचायत घनसाली वार्ड नं०-4 मधुर विहार श्री कंसवाल के मकान से कॉन्वेंट स्कूल तक नाली निर्माण कार्य के लिए 3000.00 धरोहर धनराशि रखी गई है। जबकि निविदा प्रपत्र का मूल्य 500+GST है। इसकी कार्यपूर्ति अवधि 60 दिन और निविदा की वैधता 30 दिन रखी है।

07 नगर पंचायत घनसाली वार्ड नं०-4 मधुर विहार श्री परमवीर के मकान से बाईपास तक नाली निर्माण कार्य के लिए 2700.00 धरोहर धनराशि रखी गई है। जबकि निविदा प्रपत्र का मूल्य 500+GST है। इसकी कार्यपूर्ति अवधि 60 दिन और निविदा की वैधता 30 दिन रखी है।

08 नगर पंचायत घनसाली वार्ड नं०-4 मधुर विहार श्री मुरारी गैराला के मकान के आगे से नाली निर्माण कार्य के लिए 3100.00 धरोहर धनराशि रखी गई है। जबकि निविदा प्रपत्र का मूल्य 500+GST है। इसकी कार्यपूर्ति अवधि 60 दिन और निविदा की वैधता 30 दिन रखी है।

09 नगर पंचायत घनसाली वार्ड नं०-5 हनुमान मंदिर श्री मायारावम के मकान से नदी की ओर सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य के लिए 7400.00 धरोहर धनराशि रखी गई है। जबकि निविदा प्रपत्र का मूल्य 500+GST है। इसकी कार्यपूर्ति अवधि 60 दिन और निविदा की वैधता 30 दिन रखी है।

10 नगर पंचायत घनसाली वार्ड नं०-5 हनुमान मंदिर के अग्रिम फाईनेंस तक इण्टरलॉक टाईल्स कार्य के लिए 21000.00 धरोहर धनराशि रखी गई है। जबकि निविदा प्रपत्र का मूल्य 1500+GST है। इसकी कार्यपूर्ति अवधि 60 दिन और निविदा की वैधता 30 दिन रखी है।

11. नगर पंचायत घनसाली वार्ड नं०-6 डिप्टियाणा तहसील मोटर मार्ग किनारे व्यू प्वाइंट निर्माण कार्य के लिए 4800.00 धरोहर धनराशि रखी गई है। जबकि निविदा प्रपत्र का मूल्य 500+GST है। इसकी कार्यपूर्ति अवधि 60 दिन और निविदा की वैधता 30 दिन रखी है।

12. नगर पंचायत, घनसाली वार्ड नं०-7 सेमली श्री राणा के मकान से मकान लाल के मकान तक नाली निर्माण कार्य के लिए 3000.00 धरोहर धनराशि रखी गई है। जबकि निविदा प्रपत्र का मूल्य 500+GST है। इसकी कार्यपूर्ति अवधि 60 दिन और निविदा की वैधता 30 दिन रखी है।

13. नगर पंचायत घनसाली वार्ड नं०-7 सेमली मेन रोड से नदी की ओर नाली निर्माण कार्य के लिए 1700.00 धरोहर धनराशि रखी गई है। जबकि निविदा प्रपत्र का मूल्य 500+GST है। इसकी कार्यपूर्ति अवधि 60 दिन और निविदा की वैधता 30 दिन रखी है।

14, नगर पंचायत घनसाली वार्ड नं०-5 चमियाला पोटर मार्ग से नदी की और सी. सी. मार्ग निर्माण कार्य के लिए 5000.00 धरोहर धनराशि रखी गई है। जबकि निविदा प्रपत्र का मूल्य 500+GST है। इसकी कार्यपूर्ति अवधि 60 दिन और निविदा की वैधता 30 दिन रखी है।

 

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

To Top
1 Shares
Share via
Copy link