उत्तराखंड
रिलांयस इंडस्ट्रीज ने 42 हजार कर्मचारियों छटनी का मामला गरमाया, उठे ये सवाल…

दिल्ली: शादी डॉट कॉम के फाउंडर Anupam Mittal ने हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज में हुई 42,000 कर्मचारियों की छंटनी पर सवाल उठाते हुए मीडिया और समाज की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए पूछा, “42 हजार कर्मचारियों की छंटनी पर इतनी खामोशी क्यों है? इस पर आर्थिक और राजनीतिक हलकों में गंभीर चर्चा होनी चाहिए।”
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 2023-24 के वित्तीय वर्ष में 42,000 नौकरियों की कटौती की है, जो कुल कर्मचारियों के 11% के बराबर है। यह कटौती मुख्य रूप से कंपनी की रिटेल सेक्शन में देखी गई है। 2023-24 में रिलायंस के कुल कर्मचारी 3,47,000 रह गए, जबकि 2022-23 में यह संख्या 3,89,000 थी। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया कि इस साल नई भर्तियों में भी भारी कमी आई, जो पिछले वर्ष की तुलना में एक तिहाई से भी अधिक कम रही।
रिपोर्ट में एक लीडिंग ब्रोकरेज के विश्लेषक के हवाले से कहा गया है कि रिलायंस के नए व्यापारिक क्षेत्रों ने अब परिपक्वता हासिल कर ली है और इन्हें डिजिटल पहलों से महत्वपूर्ण समर्थन मिला है। हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि नए व्यावसायिक अवसरों के आने पर कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि नहीं होगी। कंपनी ने कोस्ट मैनेजमेंट और एफिशिएंसी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है।
2023-24 में रिलायंस के रिटेल डिवीजन में 2,07,000 कर्मचारी कार्यरत थे, जो पिछले वर्ष 2,45,000 से कम है। रिटेल डिवीजन कंपनी के कुल कर्मचारियों का 60% है। इसके बावजूद, रिलायंस रिटेल ने 2023-24 में 3,300 नए स्टोर जोड़े, जिससे इसकी कुल स्टोर संख्या 18,040 हो गई। वहीं, जियो में कर्मचारियों की संख्या 2023-24 में घटकर 90,000 रह गई, जो पिछले वर्ष 95,000 थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रशासन की मंशा साफ; नियम विरूद्ध गतिविधि मिली तो स्कूल पर लगेगा ताला
टीएचडीसीआईएल ने राष्ट्र निर्माण और ऊर्जा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ 38वां स्थापना दिवस मनाया
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने मानसून में होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरुक
तिब्बती मार्केट में 132, परेड ग्राउंड में 96 और कोरोनेशन में 18 वाहन क्षमता की ऑटोमेटिक पार्किंग बनकर तैयार
जियो टैगिंग और जिओ फेंसिंग कराना सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव
