उत्तराखंड
Railway Update: भारतीय रेलवे ने AC क्लास का घटाया किराया, यात्रियों के पैसे होंगे वापस…!
Railway Update: करोड़ों रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने AC कोच का किराया घटा दिया है। साथ ही बेडिंग रोल की व्यवस्था पहले की तरह लागू रहेगी। रेलवे ने पुराने सिस्टम को लागू करते हुए रेल यात्रियों को सौगात दी है। बताया जा रहा है कि इन ट्रेन में ऑनलाइन और काउंटर से टिकट लेने वाले यात्रियों को प्री बुक की गई टिकट का अतिरिक्त पैसा वापस किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अब पहले की तरह यात्रियों को कम किराये में सफर का मजा मिलेगा। साथ ही सभी AC कोच में चादर-तकिया भी मिलते रहेंगे। रेलवे ने पुराने सिस्टम को लागू करते हुए AC 3-टियर इकोनॉमी क्लास का किराया कम कर दिया है। यात्रियों को अब AC-3 टियर की तुलना में AC 3-टियर इकोनॉमी क्लास के लिए 60 से 70 रुपये कम चुकाने होंगे। रेलवे बोर्ड से जो आदेश जारी हुआ है, उसके अनुसार जिन यात्रियों ने ऑनलाइन और काउंटर पर टिकट बुक किए हैं, उन्हें पहले से बुक किए गए टिकटों के लिए अतिरिक्त राशि का रिफंड दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि रेलवे ने सितंबर 2021 में थ्री एसी में ही 3ई नाम के एक नए क्लास के रूप में इसे पेश किया था। इन डिब्बों की सीटें कम चौड़ी हैं। इसलिए इसमें ज्यादा सामान्य एसी थ्री कोच से ज्यादा सीटे हैं। तभी तो इन नए डिब्बों में सफर का किराया सामान्य एसी 3 कोच की तुलना में 6-8 फीसदी कम है। मतलब कि करीब एक हजार किलोमीटर की यात्रा में 70 से 80 रुपये की बचत होगी।
बताया जा रहा है कि इकनॉमी एसी-3 कोच सस्ती एयर कंडीशनर रेल यात्रा सेवा है। इकनॉमी एसी-3 कोच की शुरूआत शयनयान श्रेणी के यात्रियों को ‘सबसे अच्छी और सबसे सस्ती एसी यात्रा’ मुहैया कराने के लिए हुई थी। इन कोच का किराया सामान्य एसी-3 सेवा के मुकाबले 6-7 फीसदी तक कम रहता है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें