अल्मोड़ा
जन स्वास्थ्य पर जनसंवाद, समान व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पाना सबका अधिकार है
अल्मोड़ा: राजकीय संग्रहालय की प्रभारी निदेशक स्व. मंजू तिवारी की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित जन स्वास्थ्य पर जन संवाद कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली दूर करने एवं सभी नागरिकों को समान गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु दीर्घ कालीन अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया।
संवाद में सरकार से उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली दूर करने हेतु एक उच्चस्तरीय न्यायिक आयोग बनाने, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हर स्तर पर जनसुनवाई करने एवं स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर जांचों, दवाओं में जड़ जमाई, कमीशन खोरी पर रोक लगाने की मांग की गई।
संवाद कार्यक्रम को शुरू करते हुए उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि जिला अस्पताल अल्मोड़ा में मंजू तिवारी की चिकित्सा विभाग की आपराधिक लापरवाही से हुई मृत्यु की मजिस्ट्रेट जांच के बावजूद सरकार द्वारा दोषियों पर आज तक कार्यवाही न करना गंभीर मामला है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली, बाजारीकरण के कारण हजारों लोग मंजू तिवारी की तरह अपना मूल्य जीवन खोते हैं इसका मलाल उनके प्रिय जनों तथा समाज को जीवन भर सालता है किंतु सरकारें इस सवाल पर संवेदनहीन बनी हुई हैं।
संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज, अव्यवस्था, बदइंतजामी के शिकार हैं जबकि हमारे माननीय विधायक अपनी विदेशों में इलाज की व्यवस्था करा चुके हैं। वक्ताओं ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में तमाम संवेदनशील व ईमानदार लोग अपने को असहाय पाते हैं।
जन संवाद की अध्यक्षता पूर्व निदेशक डॉ जे सी दुर्गापाल, श्रीमती आनंदी वर्मा एवं सलाम समिति के अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने की तथा संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी व पत्रकार नवीन बिष्ट ने किया।
जनसंवाद में तय हुआ कि जल्दी ही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भविष्य में निरंतर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसके साथ ही संवाद में सभी राजनीतिक दलों से सभी को सामान व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता की घोषणा करने की भी अपील की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त
थराली आपदा : सीएम धामी ने दुःख जताया
