पौड़ी गढ़वाल
Uttarakhand News: बारिश से उफान पर नदियां, यहां धंसी सड़क-हाइवे बाधित, बही कार…
उत्तराखंड में भारी बारिश थम नहीं रही है। बारिश से जहां पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है। वहीं नदियां उफान पर है। बड़ी खबर कोटद्वार से आ रही है। यहां सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से भारी तबाही हुई है। बताया जा रहा है कि कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर कई जगह मलबा आया है। वहीं, एक स्थान पर सड़क खोह नदी में समा गई। इसके साथ ही आठ दिन बाद भारी वाहनों के लिए खुला हाईवे फिर से बंद हो गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर बारिश आफत बनकर बरसी है। यहां कई जगह मलबा आया है। वहीं, एक स्थान पर सड़क खोह नदी में समा गई। कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर कई जगह मलबा आया है। वहीं, एक स्थान पर सड़क खोह नदी में समा गई। तो वहीं कोटद्वार भाबर में एक उफनाए गदेरे (बड़ा नाला) में कार बह गई। इस दौरान चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि नजीबाबाद- कोटद्वार- बुआखाल नेशनल हाईवे पौड़ी जनपद की लाइफ लाइन है। हाइवे के कोटद्वार से दुगड्डा के बीच बाधित होने से गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर के मुख्यालय लैंसडौन, जयहरीखाल, दुगड्डा, यमकेश्वर, रिखणीखाल, नैनीडांडा, धुमाकोट, बीरोंखाल, थलीसैंण, कल्जीखाल, चौबट्टाखाल, एकेश्वर और पोखड़ा के लोगों की जिंदगी थम सी गई है। इन क्षेत्रों में कोटद्वार से ही रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं सप्लाई की जाती है। मार्ग बाधित होने से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने लिए उठाए 18 महत्वपूर्ण कदम
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ जनजागरूकता कार्यक्रम
सीएम धामी ने 112 नवनियुक्त परिवहन आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की निरंतर कार्यवाही की जाए
