पौड़ी गढ़वाल
Uttarakhand News: गुलदार ने महिला को उतारा मौत के घाट, बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रही थी घर…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। गुलदार के हमले की दर्दनाक खबर कोटद्वार से आ रही है। यहां बच्चे को स्कूल छोड़ कर आ रही महिला को गुलदार ने शिकार बना लिया। घटना लैंसडाउन वन प्रभाग (Kotdwar Lansdowne Forest Division) के दुगड्डा रेंज की बताई जा रही है। महिला की मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा है तो वहीं ग्रामीणों में आक्रोश है। गुस्साएं ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक (Kotdwar Leopard Terror) से निजात दिलाने की मांग की है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दुगड्डा रेंज के गोदी गांव निवासी महिला मंगलवार सुबह अपने बच्चे को दुगड्डा स्थित स्कूल में छोड़ने के बाद घर लौट रही थी। इस बीच रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। प्रखंड दुगड्डा के अंतर्गत ग्राम गोदी बड़ी निवासी रीना देवी (38) पत्नी मनोज चौधरी मंगलवार सुबह गांव से अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने दुगड्डा आई। बताया जा रहा है कि वापसी में गांव के समीप ही रीना देवी पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई है।
गांव से दुगड्डा की ओर आ रहे कुछ बच्चों ने रास्ते में खून पड़ा देख इसकी जानकारी गांव में दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटनास्थल से कुछ दूर झाड़ियों में एक शव पड़ा देखा। समीप ही गुलदार भी बैठा हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है व शव को झाड़ियों से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। घटना के बाद से परिवार में गमगीन माहौल है। वहीं ग्रामीणों में रोष है। वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने दिए शिक्षा में गुणात्मक सुधार के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की
देहरादून, बागेश्वर के साथ इन 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राज्य के सेब उत्पादक किसानों को सेब की बेहतर पैकेजिंग के लिये कार्टन का वितरण हुआ प्रारम्भ
देहरादून जिले के पंचायत क्षेत्रों में 18 से 20 उम्र के 38371 युवा पहली बार करेगें वोट
