पौड़ी गढ़वाल
Uttarakhand News: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, इस ग्राम प्रधान को किया निलंबत, जानें मामला…
Uttarakhand News: पौड़ी से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां कल्जीखाल ब्लाॅक के ग्राम पंचायत बेड़गांव ग्राम प्रधान को निलंबित कर दिया गया है। ये कार्यवाही ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता के चलते की गई है। साथ ही डीएम ने डीडीओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ग्राम पंचायत बेड़गांव में 2020- 22 के बीच हुए विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता सामने आई है। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान द्वारा 2020 में कराए गए सीसी मार्ग का विवरण भी विभिन्न स्तरों पर अपूर्ण है। 2020-21 में तीन रैलिंग निर्माण कार्य दर्शाए गए हैं। इनमें मजदूरों के भुगतान में हस्ताक्षर नहीं है। बिल फर्जी दर्शाए गए हैं। मामले में कार्रवाई डीएम डाॅ. आशीष चौहान ने ग्राम पंचायत बेड़गांव के प्रधान प्रमोद रावत की वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण अशोक कुमार की शिकायत पर जुलाई 2022 में सहायक खंड विकास अधिकारी, एडीओ को-ऑपरेटिव व आरडब्ल्यूडी के जेई की एक संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया था। जांच टीम ने पाया कि ग्राम पंचायत में छह समितियों का गठन किया गया लेकिन आज तक कोई बैठक नहीं की गई। मनरेगा से 2021-22 में सीसी कार्य करवाया गया जिसमें पांच लोगों द्वारा 1 से 16 मार्च 2021 तक मस्टरौल कार्य करना दर्शाया गया। जिसपर जांच बैठाई गई थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…





















Subscribe Our channel







