पौड़ी गढ़वाल
BREAKING: उत्तराखंड में यहां SSP ने की बड़ी कार्यवाई, चौकी इंचार्ज सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी सस्पेंड…
उत्तराखंड के पौड़ी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एसएसपी पौड़ी नें बड़ा एक्शन लेते हुए चौकी इंचार्ज सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ये कार्यवाही एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की गई है। बताया जा रहा है कि ऑडियो में पुलिसकर्मी होली पर शराब की पार्टी कों लेकर आवश्यक इंतजामत की बात कर रहे है। जिसपर एक्शन लेते हुए चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें होली पर शराब की पार्टी कों लेकर आवश्यक इंतजामत की बात कर रहा हैं। साथ ही इस कथित ऑडियो मे एक लिस्ट भी तैयार करवाने की बात की जा रहीं है। जिसमें होमगॉर्ड के जवानों कों भी शामिल करने की बात की जा रहीं है। सोशल मीडिया मे वायरल हुए इस ऑडियो के बाद अब पौड़ी पुलिस मे हड़कंप मचा हुआ है।
पौड़ी एसएसपी ने श्रीनगर बाजार चौकी इंचार्ज सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मियों कों सस्पेंड कर दिया है। जबकि चौकी में तैनात होमगॉर्ड के जवानों कों जिला कमांडेंट होमगॉर्ड ऑफिस पौड़ी भेज दिया है। इसके अलावा मामलों को लेकर जांच कमेटी का गठन कर विभागीय जांच भी बैठा दी है। पूरे मामले की जांच रिपोर्ट एसएसपी पौड़ी को भेजी जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
