पौड़ी गढ़वाल
गजब: उत्तराखंड में यहां भाजपा कार्यालय में BJP नेताओं के बीच जमकर हुई मारपीट और तोड़फोड़, जानिए मामला…
पौड़ी: उत्तराखंड में चुनाव के बाद से बीजेपी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। कहीं चुनाव प्रचार समाग्री कुड़े के ढे़र में मिल रही है,तो कहीं नेता अपनों को ही गद्दार बता रहे है। आलाकमान ने सीएम धामी को जवाब देने के लिए दिल्ली बुलाया है तो वहीं अब पौड़ी में BJP कार्यालय में भाजपा नेताओं के बीच मारपीट और तोड़फोड़ की खबर आ रही है। चुनाव में खर्च हुई धनराशि को लेकर पौड़ी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच विवाद हुआ है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी के चुनाव प्रबंधन कर रहे नेताओं पर चुनाव में खर्च हुए धनराशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पौड़ी भाजपा कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह नेगी, विकास चौहान, विकास नेगी ने पार्टी प्रत्याशी का चुनाव प्रबंधन देख रहे नेताओं पर भुगतान नहीं किए जाने का आरोप लगाया। देखते ही देखते कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। नोकझोंक में कार्यालय में कुछ कुर्सियां भी टूट गईं। हालांकि, बाद में किसी तरह मामला शांत कराया गया। नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा पार्टी ने 6 दिन के लिए वाहन बुक किए। जिसके लिए प्रतिदिन का एक हजार नकद और ईंधन का खर्च का भुगतान किया जाना था, लेकिन मतदान प्रक्रिया होने के तीन दिन बाद भी चुनाव प्रचार में हुए खर्च की धनराशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी नेताओं का कहना है कि कुछ कार्यकर्ता फर्जी बिल लेकर भुगतान के लिए आए, जिसका भुगतान नहीं हो सकता है। वहीं, भाजपा जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल ने बताया कहा वह पौड़ी से बाहर हैं। कार्यालय में हुए विवाद की जानकारी ली जा रही है। किसी भी कार्यकर्ता द्वारा अनुशासनहीनता का मामला सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी। शहर में भाजपा कार्यालय में हुई नोकझोंक और विवाद चर्चा का विषय बना रहा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें