पौड़ी गढ़वाल
Breaking: योगी बाबा का शपथ ग्रहण उत्तरप्रदेश में, यहां पौड़ी उनके गांव में भी मनाया जा रहा जश्न…
उत्तराखंड। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। एक और लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है तो वहीं शपथ ग्रहण समारोह से पहले उत्तराखंड में भी जश्न का माहौल देखा जा रहा है।
दरअसल, योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड के पंचूर गांव में हुआ है और उनके परिवार के सदस्य मां और भाई यही रह रहे है। एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ के परिजन इस पल को बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं। दरअसल, पौड़ी जिले के पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ का पूरा परिवार रहता हैं।
उनके घर पर सुबह से ही जश्न मनाया जा रहा है आसपास के लोगों का उनके घर में जमावड़ा लगा हुआ है। यही नहीं, उनके पैतृक घर पर ढोल नगाड़ों पर लोग नाचते हुए अपना खुशी जाहिर कर रहे है। हालांकि, होली का पर्व बीत गया है लेकिन उत्तराखंड के तमाम जगहों पर जहां कुछ दिनों पहले भाजपा के द्वारा सत्ता पर काबिज होने के चलते होली का माहौल देखा गया। तो वही, पौड़ी के पंचूर में होली मनाया जा रहा है। साथ ही वहा पर भजन और कीर्तन भी किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पंचायत चुनाव के लिए कार्मिकों का दूसरा रेंडमाइजेशन संपन्न
संवरते घंटाघर की नजारा मोह रहा है रहगीरों का मन
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
उत्तराखंड की इलेक्ट्रिक वाहन (मैन्युफैक्चरिंग एंड परचेजिंग) पॉलिसी- 2025 का ड्राफ्ट प्रस्तुत
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून में रायपुर प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया
