पौड़ी गढ़वाल
शर्मनाकः पौड़ी के प्रिंसिपल ने नाबालिग से की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार…
श्रीनगर: जिस गुरू को पूजा जाता है। जिसके कांधों पर बच्चों का भविष्य होता है। वहीं शिक्षक जब भक्षक बन जाए तो बेटियां कहां जाए है। ऐसा ही देवभूमि को शर्मसार करता मामला पौड़ी से सामने आया है। यहां एक नाबालिग छात्रा ने प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मामले पर कार्रवाई करते हुए देहरादून पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्जकर श्रीनगर पहुंचकर आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक आरोपी प्रिंसिपल शिव कुमार तोमर के खिलाफ पीड़िता के पिता ने बीते 13 अक्टूबर को थाना प्रेमनगर में आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर दी थी। पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया था कि प्राथमिक विद्यालय सिगली देहरादून के प्रभारी प्रधानाध्यापक शिव कुमार तोमर उनका परिचित था। जिसका उनके घर में आना जाना था। ऐसे में एक दिन आरोपी ने उसकी नाबालिग बेटी के अकेला पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की थी। वहीं, इस संबंध में पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल शिव कुमार तोमर के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद दून पुलिस ने आरोपी को उसके श्रीनगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें