पौड़ी गढ़वाल
नमनः सोहन सिंह रावत की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, पत्नी-बच्चे बेसुध,गांव में शोक की लहर…
कोटद्वार: उत्तराखंड के पौड़ी में मंगलवार की सुबह उस वक्त शोक की लहर दौड़ पड़ी जब सरहद पर तैनात जवान का तिरंगा में लिपट गांव पहुंचा। हवलदार सोहन सिंह रावत का पार्थिव शरीर उनके घर में पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। जवान के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं पत्नी पार्थिव शरीर को देख बदवास हो गई, बच्चे बिलखते दिखाई दिए। हर आंख नम दिखाई दी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोटद्वार के मोटाढाक निवासी हवलदार सोहन सिंह रावत 27 जनवरी को घर से छुट्टी पूरी होने पर जम्मू-कश्मीर ड्यूटी गए थे। वे तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे. 45 वर्षीय सोहन सिंह चौबट्टाखाल के पुड़सखाल के पटल्यू गांव के मूल निवासी थे। उनका परिवार पिछले 6 साल से कोटद्वार मोटाढाग में रह रहा है। सोहन सिंह रावत 2011 में 17 गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए थे।
रविवार शाम वह जम्मू कश्मीर के सेक्टर ब्रह्मवाणी अपनी सर्च टीम के साथ हाई एल्टीट्यूड एरिया में सर्चऑपरेशन चला रहे थे। इस दौरान देर रात सर्च ऑपरेशन के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया था। जिसके बाद देर रात सैन्य अधिकारियों ने सोहन सिंह के परिवार को फोन पर जानकारी दी। आज उनके घर लाया गया। जैसे ही हवलदार सोहन सिंह रावत का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं जवान की शहादत पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें