पौड़ी गढ़वाल
लापरवाही: मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों में आक्रोश…
पौड़ी जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जिला चिकित्सालय से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। अस्पताल की मोर्चरी में रखे शव को चूहों ने कुतर दिया। जिसके चलते से परिजन शव की पहचान नहीं कर पाए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने नाराजगी जताई। जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मीडिया रिपोर्ट का अनुसार जानकारी के अनुसार मृतक के भाई नितिन उप्रेती ने बताया कि बीती रात उनके भाई का शव जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया था। डीप फ्रीज का लॉक खराब था। जबकि कर्मचारियों से पूछने पर उन्होंने डीप फ्रीज में शव को सुरक्षित बताया था। नितिन ने बताया कि आज जब वह शव गृह पहुंचे तो उनके भाई के चेहरे पर चूहों ने बुरी तरह से कुतरा हुआ था।
जानकारी के अनुसार CMO रमेश कुमार ने सफाई देते हुए बताया कि मोर्चरी का दरवाजा खराब होने के कारण चूहों ने शव को कुतर दिया था। उन्होंने बताया कि दरवाजे को सही करवाया जा रहा है। जिससे इस तरह की घटना दोबारा न हो सके। इसके साथ ही सीएमओ ने शवगृह में चूहे मारने की दवा रखने के भी आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”






















Subscribe Our channel






