पौड़ी गढ़वाल
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां शराब पीकर स्कूल में पढ़ाता था प्रिंसिपल, वीडियो वायरल होते ही गिरी गाज…
पौड़ीः उत्तराखंड में शिक्षा के मंदिर में शराब पीकर नौंटकी करने और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले शिक्षक पर गाज गिर गई है। सोशल मीडिया पर विकासखंड थलीसैंण के प्राथमिक विद्यालय कुणेथ के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार का शराब पीकर स्कूल संचालित करने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में देखा जा सकता था कि किस तरह नशे में धुत शिक्षक बच्चों और अभिभावकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग ने प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ग्राम प्रधान मनवर सिंह ने वीडियो संदेश के माध्यम से बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी थलीसैंण और पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी से भी की, लेकिन दोनों की ओर से प्रधानाचार्य पर अभी तक कोई भी अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे ग्रामीण अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बेहद चिंतित और आशंकित हैं। अगर जल्द शराबी प्रधानाचार्य का तबादला नहीं हुआ तो स्कूल में बचे बच्चों का भी नाम अभिभावक कटा लेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की होगी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया। विभाग ने शिक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार साल 2008 से इस स्कूल में नियुक्त हैं, लेकिन इनकी शराब की लत से परेशान होकर कई अभिवावकों ने अपने बच्चों का नाम स्कूल से कटवा लिया है और अब स्कूल में सिर्फ 47 छात्र रह गये हैं। आरोपी प्रधानाचार्य पूर्व में स्कूल में ही निवास करता था, लेकिन शराब पीकर ग्रामीणों के साथ हंगामा करने पर साल 2018 में ग्रामीणों ने उसे स्कूल में नहीं रहने दिया। तब से स्कूल सहायक अध्यापक विनोद चौहान की देखरेख में चल रहा था। प्रदीप की शराब पीने की लत से बच्चे और उनके अभिभावक काफी परेशान थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
