पौड़ी गढ़वाल
लॉकडाउन: उत्तराखंड के इन जिलों में भी लगा कर्फ्यू, मंत्रिमंडल की बैठक में आज लिया जा सकता है बड़ा फैसला…
पौड़ी गढ़वाल: कोविड संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए आज मंत्रीमंडल की बैठक होगी। जिसमें प्रदेश में सशर्त लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है। कई मंत्री हालात को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन के पक्ष में हैं। जिसमें अंतिम फैसला मुख्यमंत्री के स्तर से ही होना है, जिस पर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर कई मंत्री पूर्ण बंदी के पक्ष में हैं जिसको लेकर आज प्रस्ताव लाया जा सकता है। प्रदेश में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण लॉकडाउन जरूरी हो गया है। साथ ही आपको बता दें कि प्रदेश के कई जनपदों के क्षेत्रों में आज से पूर्ण कर्फ्यू के आदेश वहां के जिलाधिकारी दे चुके हैं। इसके साथ ही अन्य जनपदों में भी कर्फ्यू लगने की संभावना बनी हुई है।
कौन से जनपदों में लगा एक सप्ताह का कर्फ्यू:-
राजधानी देहरादून के बाद अब अन्य जनपदों के जिलाधिकारियों ने भी एक हफ्ते के लॉक डाउन की घोषणा की है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जनता के हित में ये फैसला लिया गया है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और संक्रमण से हो रही मौतों में प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है जिसको लेकर शासन प्रशासन खासे चिंतित व परेशान हैं। जिसको देखते हुए सरकार ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया था कि वह अपने जनपद के फैसले खुद ले सकते हैं कि लॉक डाउन लगाना है या नहीं। इसके बाद सबसे पहली खबर देहरादून जनपद से आई जहां जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने देहरादून के नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश, देहरादून, छावनी परिषद गढ़ी कैंट और क्लेमेंट टाउन में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक सप्ताह का लॉक डाउन लगाने का फैसला लिया। जो आज 26 अप्रैल शाम 7 बजे से 03 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।
देहरादून के बाद नैनीताल के जिलाधिकारी ने भी जनपद के कुछ सेंसिटिव क्षेत्रों को लॉक डाउन करने का फैसला लिया। जिलाधिकारी नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने पूर्व में पारित आदेशों में संशोधन करते हुए जनपद नैनीताल के नगर निगम, हल्द्वानी-काठगोदाम, नगर पालिका परिषद रामनगर एवं लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत 26 अप्रैल सोमवार की शाम 7 बजे से अग्रिम आदेशों तक कोरोना कर्फ्यू के आदेश दिए है। पौड़ी गढ़वाल में भी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने 1 हफ्ते के कर्फ्यू लगाए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। पौड़ी जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र व स्वर्गाश्रम लक्ष्मणझूला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक हफ्ते का कर्फ्यू लगा दिया है यानी 26 अप्रैल से 3 मई तक इस इलाके में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। साथ ही चम्पावत जिले में कोरोना पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने चम्पावत जिले के टनकपुर और बनबसा में 27 अप्रैल से एक सप्ताह का पूर्ण कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें