पौड़ी गढ़वाल
पहल: यंहा मंत्री ने दी जनता को सौगात, हर माह हजारों लीटर मुफ़्त पानी की सेवा…
देहरादून। श्रीनगर क्षेत्र की जनता को नव गठित सरकार ने बड़ी सौगात बड़ी सौगात देते हुये प्रत्येक माह 20 हजार लीटर निःशुल्क पानी देने का शासनादेश जारी कर दिया है। क्षेत्र के विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर को पहली सौगात देकर लोगों को बड़ी राहत दी है।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में कहा कि चुनाव पूर्व श्रीनगर की जनता को पानी के बिलों में भारी वृद्धि को देखते हुए कैबिनेट में 20 हजार लीटर पानी निशुल्क देने का फैसला लिया गया था लेकिन राज्य में आदर्श आचार सहिंता लागू हो जाने से इसको लेकर शासनादेश नहीं हो पाया था।
डॉ रावत ने कहा कि नई सरकार गठन के बाद उन्होंने जल संस्थान के उच्चाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिये जिसके फलस्वरूप निःशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से श्रीनगर क्षेत्र की जनता को पानी के बिलों से बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही डॉ. रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव से पहले लोगों से किये गये सभी वायदों को समय से पहले ही पूरा कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”






















Subscribe Our channel






