पौड़ी गढ़वाल
इंसानियत शर्मसारः उत्तराखंड में यहां सरेआम धारदार हथियार से एक को उतारा मौत के घाट, लोग बने रहें तमाशबीन…
कोटद्वारः उत्तराखंड में इंसानियत शर्मसार करता मामला सामने आया है। यहां कोटद्वार में दो पक्षों की खुनी झड़प में लोग तमाशबीन बने रहें। और इस विवाद में एक शख्स की मौत हो गई है। जबकि तीन गंभीर घायल हो गए है। घटना नगर निगम क्षेत्र के गाड़ीघाट के झूलापुल की है। घायलों का कोटद्वार बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष के कारण क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। घटनास्थल और बेस अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दोनों पक्षों में मामूली विवाद पर झगड़ा शुरू हुआ, जो खूनी झड़प में बदल गया। रविवार दिन के करीब एक बजे लकड़ी पड़ाव में उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर जमकर पत्थरबाजी और मारपीट हो गई। देखते ही देखते खूनी संघर्ष हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामले को शांत किया। करीब एक घंटे तक चले मारपीट और बवाल में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि झूलापुल का रहने वाला रवि कुमार और प्रशांत की किसी बात को लेकर झूलापुर के ही नदीम के साथ विवाद हो गया। रवि कुमार और प्रशांत ने नदीम के साथ जमकर मारपीट कर दी। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। देर शाम तक पुलिस को तहरीर का इंतजार था। बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामले की अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”






















Subscribe Our channel






