पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड में यहां 11 साल के बच्चे पर किया गुलदार ने हमला, गांव में छाया डर का माहौल…
खबर है श्रीनगर में खिसू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव कि, यहां आज एक बच्चे के साथ दुर्घटना घटित हो गयी है। बच्चा सिर्फ 11 साल का था। और बच्चे का नाम अंकित बताया गया है। बताया जा रहा है कि अंकित की माँ ग्रहणी है और पिता चंडीगढ़ में नोकरी करते है।
11 साल का अंकित जो अपने बाकी दोस्तों के साथ आंगन पर खेल रहा था उसपर गुलदार ने हमला कर के बुरी तरह घायल कर दिया।
घटनाक्रम के अनुसार अंकित अपने 3 दोस्तों के साथ आंगन में ही कंचे खेल रहा था। खेलते- खेलते एक कंचा दूर गिर गया। और उस कंचे को ढूंढने के लिए गए अंकित पर गुलदार हमला कर देता है। जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया ।गांव वालों की मदद से बच्चे को बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद 11 साल के मासुम से बच्चे को खोने के गम में अंकित की माँ का रो- रो कर बुरा हाल है। और पूरे गांव में मातम छा गया है। साथ ही साथ स्थानीय लोगो में गुलदार को लेकर डर भी बैठ गया है। और लोगो ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद वन विभाग की टीम रेंजर ललित मोहन नेगी के नेतृत्व में गांव पहुंची, और घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंची वन विभाग की SDO लक्की सिंह ने बताया कि बच्चे पर गुलदार के हमले की सूचना उन्हें देर रात शनिवार को मिली थी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर ग्वाड़ गांव पहुची और गांव में एक टीम को गस्त के लिए भेजा गया है। विभाग आगे कि कार्यवाही के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहा है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्चे के पेट में गुलदार के नाखूनों के निशान है पाए गए हैं लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही को अमल किया जाएगा। और श्रीनगर CO रविन्द्र चमोली भी ग्वाड़ गांव जाकर इस घटना की जांच कर रहे है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
