पौड़ी गढ़वाल
Big Breaking: गढ़वाल शर्मसार, नवजात शिशु का क्षत विक्षत हालात में मिला शव, मची सनसनी…
श्रीनगर गढ़वाल। कुत्तों के द्वारा पूरी तरह से नोचा हुआ एक नवजात का शव मिलने से श्रीनगर में सनसनी फैल गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पहाड़ की शांत वादियों में भी अब अपराध पलने लगे हैं यहां देवभूमि को शर्मसार कर देने वाली खबर में श्रीनगर गढ़वाल से आ रही है। यहां सर्राफ धर्मशाला के पीछे नवजात शिशु का शव मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है । शव को कुत्तों ने बुरी तरह नोच रखा था।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस द्वारा शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि नवजात की उम्र सात से आठ दिन रही होगी। बच्चे की मौत कैसे हुई होगी, ये बताना मुश्किल होगा। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि कुत्ते ही शव को नदी से घसीटकर यहां लाए हों ओर नगर पालिका सभासद विनती पोस्ती ने मामले की पूरी जांच की मागं उठातें हुऐ सख्त कार्यवाही की मांग की है।वही पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
श्रीनगर के कोतवाल हरिओम चौहान ने न्यूज एजेंसी आरएनएस को बताया कि बताया कि मामले की जांच की जा रही है, नवजात की उम्र सात से आठ दिन लग रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर नगर में चर्चा है कि एक महिला डाक्टर द्वारा पहाड़ से आने वाली महिलाओं का गर्भपात कराया जा रहा है। यहं महिला डाक्टर भ्रूण परीक्षण करा कर गर्भपात कराती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री ने ‘द ग्रेट हिमालयन रेस्क्यू’ डॉक्यूमेंट्री के टीज़र और पोस्टर का किया विमोचन…
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”






















Subscribe Our channel






