पौड़ी गढ़वाल
Cloud Burst in Uttarakhand: उत्तराखंड में आसमान से बरसी आफत, यहां बादल फटने से मची तबाही…
Cloud Burst in Uttarakhand: उत्तराखंड में एक बार बारिश ने कहर मचाया है। पौड़ी से बादल फटने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर के जोगड़ी गांव में बादल फटने (Cloud Burst) की घटना हुई। गांव के 100 नाली से अधिक खेतों में भारी मात्रा में मलबे के साथ बरसाती पानी भर गया है। राहत की बात यह है कि यहां कोई जन हानि नहीं हुई है। प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खिरसू से खेड़ाखाल रोड पर लालमाती से लगभग दो किमी दूरी पर जोगड़ी गांव है। घटना रात्रि लगभग एक बजे की बताई जा रही है। वहीं रेतुड़ गांव में भी बादल फटने (Cloud Burst) की खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि जोगड़ी से लगभग पांच किमी दूर रेतुड़ गांव में भी बादल फटने से मलबा और पानी आने की सूचना है। बताया जा रहा है कि उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयबीर सिंह ने रेतुड़ गांव के लिए एक अन्य राजस्व टीम भेजी हुई है।
गौरतलब है कि पिछले दो दिन से हो रही भारी वर्षा (Uttarakhand Rains) आफत लेकर आई है। पर्वतीय क्षेत्रों में दुश्वारियों का पहाड़ खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि मलबा आने से पौड़ी जिले में 23 मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि से रुक- रुक कर हो रही वर्षा ग्रामीण क्षेत्रों की लाइफ लाइन कहे जाने वाले ग्रामीण मोटर मार्गों पर कहर बनकर टूटी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
दिव्यांग जनों के लिए एम्स ने शुरू की ई-वाहन सुविधा
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अगस्त्यमुनि में 455 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण
सीएम: 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टेम्पो ट्रैवलर) का फ्लैग ऑफ किया
