पौड़ी गढ़वाल
दुःखद: नानी के घर घूमने आए थे भाई-बहन, झील में नहाते वक्त डूबने से दोनों की मौत…
पौड़ी: दिल दहला देने वाली घटना पौड़ी जनपद के विकास खंड कोट के रखूण गांव के पास गेंठीछेड़ा की है। बता दें कि कि पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक के रखूण गांव में गुरुवार को गैंठीछेड़ा झरने की झील में डूबने से दो भाई बहन की मौत हो गयी है। सिरोली गाँव के ये दोनों बच्चे अपनी नानी के घर घूमने आये थे। अमावस्या के दिन परिवार के दो चिराग बुझने से घर में मातम छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार, पौड़ी ब्लाक के सिरोली गांव के मूल निवासी प्रमोद रावत की बेटी दिव्या रावत (16वर्ष) और अमन रावत (14वर्ष) अपने नानी के घर कोट ब्लाक स्थित रखूण गांव गए थे। जहां वे गुरुवार शाम को गेंठीछेड़ा झरने की झील में नहाने के लिए चले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी ब्लाक के सिरोली गांव के मूल निवासी प्रमोद रावत की बेटी दिव्या रावत (16वर्ष) और बेटा अमन रावत (14वर्ष) अपने ननिहाल कोट ब्लाक स्थित रखूण गांव गए थे। जहां वे शाम को गाँव के नजदीक गेंठीछेड़ा झरने की झील में नहाने के लिए चले गए। नहाते वक्त भाई अमन का अचानक पैर फिसलने से वह झरने के नीचे बनी झील में गिर गया। अपने भाई को बचाने के लिए बहन भी तालाब में गिर पड़ी और दोनों डूबने लगे। उनके साथ उनकी मामा की लड़की भी गई हुई थी जिसके बाद उनकी मामा की लड़की ने दोनों को डूबता देख ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को झील से निकालकर 108 की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी उपचार के लिए पहुंचाया। लेकिन डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मां, नानी व मामा समेत पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। जिला चिकित्सालय पौड़ी के चिकित्सा अधीक्षक डा. गौरव रतूड़ी ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। दिव्या व अमन के पिता प्रमोद रावत असम राइफल में सेवारत हैं। वे इस समय मणिपुर में तैनात हैं। माता निर्मला देवी गृहणी हैं। जबकि मामा अनिल सिंह कोट ब्लाक में भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
घोलतीर हासदा: श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई सात, पांच अभी भी लापता
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के मध्य अवशेष आस्तियों एवं दायित्वों के मामलों की समीक्षा
मनसा देवी रोपवे सेवा 2 से 5 जुलाई तक और चंडी देवी रोपवे 7 से 10 जुलाई तक बंद रहेगी
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से गतिमान
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुयी
