पौड़ी गढ़वाल
Big News: उत्तराखंड में ड्यूटी से लौट रहे कर्मियों की खाई में कार गिरने से एक की मौत, तीन घायल, जांच शुरू…
पौड़ी: उत्तराखंड में पहाड़ पर दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। चुनाव ड्यूटी कर अपने निजी वाहन से घर लौट रहे कर्मचारियों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकी तीन लोग गम्भीर घायल हो गए। शासन ने परिवहन विभाग की टीम ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। टीम ने हादसे का मुख्य कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया है। मामले में जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार है बीते 15 फरवरी को पौड़ी देवप्रयाग हाईवे पर भटकोट के समीप एक निजी वाहन अनियंत्रित होने से 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा था। जिसमें एक की मौत हो गई थी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। ये सभी लोग नैनीडांडा ब्लॉक के अलग-अलग पोलिंग बूथों पर तैनात थे। अब परिवहन विभाग ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जांच को लेकर बीते दिन परिवहन विभाग के टीम घटना के कारणों की जांच को लेकर दुर्घटनास्थल पहुंची। टीम ने वाहन की गहनता के जांच शुरू कर दी है।
टीम की अगुवाई कर रहे परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक आनंद बर्द्धन ने बताया कि वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का मुख्य कारण चालक को नींद की झपकी आना हो सकता है। उन्होंने कहा चालकों के द्वारा अक्सर सही नींद नहीं लिए जाने की स्थिति में ऐसी दुर्घटनाएं घट जाती।
उन्होंने कहा कि दुर्घटनास्थल व वाहन के निरीक्षण से तो यही स्थिति नजर आ रही है। घायलों ने अभी तक यह नहीं बताया कि वाहन कौन चला रहा था। लिहाज किसी नतीजे पर पहुंचना संभव नहीं है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”






















Subscribe Our channel






