पौड़ी गढ़वाल
Big Breaking: उत्तराखंड में फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी करती मिली दो शिक्षक महिलाएं, ऐसे हुआ खुलासा…
श्रीनगर: उत्तराखंड में फ़र्ज़ी शिक्षकों पर शिकंजा कसा जा रहा है। पौड़ी गढ़वाल के प्राथमिक शिक्षा विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी पाने वाली दो महिला सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। जबकि, एक महिला प्रिंसिपल के जन्मतिथि से जुड़े दस्तावेज की विभागीय जांच की जा रही है। डीईओ बेसिक कुंवर सिंह रावत ने शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि शैक्षणिक अभिलेखों की जांच में राप्रावि बेडपानी कल्जीखाल में सेवारत सहायक अध्यापिका संगीता टम्टा के बीएड प्रमाण पत्र प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाए गए। अध्यापिका के बीएड प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ भेजे गए तो विवि प्रशासन ने बताया कि उक्त नाम व अनुक्रमांक का कोई भी अभिलेख विवि के पास नहीं है। उन्होंने बताया कि शिक्षिका को अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया गया, लेकिन उनकी ओर से मामले में कोई संतोषजनक जवाब विभाग को नहीं दिया गया। यमकेश्वर ब्लॉक के राप्रावि फल्दाकोट में सेवारत प्रिंसिपल की जन्मतिथि हाईस्कूल के प्रमाणपत्र व टीसी में अलग-अलग दर्ज है। वे अपनी जन्मतिथि को लेकर कोई भी संतोषजनक जवाब विभाग को नहीं दे पाई हैं। अब प्रिंसिपल के जन्मतिथि सत्यापन को लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग यूपी को पत्र भेजा गया है। पत्र का जवाब आने पर मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न विकास योजनाओं की दी स्वीकृति, जानिए पूरी खबर…
जी. आर. डी. के 22 छात्र-छात्राओं की विस्टो टेक ग्लोबल सर्विसेज में नियुक्ति
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
