पौड़ी गढ़वाल
Big Breaking: गढ़वाल विवि के रूम नंबर-105 में छिपे हैं कई राज, अधिकारियों से पूछताछ कर रही CBI…
पौड़ी: उत्तराखंड में गढ़वाल विवि को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के कमरा नंबर-105 में गुरुवार को भी सीबीआई ने डेरा डाला रखा है। सुबह से कमरे में अधिकारियों से पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि निजी शिक्षण संस्थानों की संबद्धता मामले में इसी कमरे से कई राज खुलेंगे। सीबीआई की टीम मामले में जांच कर रिपोर्ट तैयार कर रही हैं। वहीं सीबीआई की कार्रवाई से यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि गढ़वाल यूनिवर्सिटी में सीबीआई ने छापेमारी की है। गढ़वाल विवि के कमरा नंबर-105 में एफिलिएशन संबंधी फाइलों की गहतना से जांच की गई। सुबह 9 बजे से ही सीबीआई की चार सदस्यीय टीम छापेमारी में जुटी रही। सीबीआई की जांच आज भी जारी है। सीबीआई ने गढ़वाल विश्वविद्यालय से जुड़े एफिलिएशन के मामले में विवि के कर्मचारियों (नामजद मुकदमा दर्ज कर्मचारी व पूर्व कर्मचारियों) से गुरुवार सुबह 10 बजे से एक-एक कर कर्मचारियों से पूछताछ की। पूछताछ का सिलसिला दोपहर बाद तक भी जारी रहा।
बताया जा रहा है कि गढ़वाल विवि के कमरा नंबर-105 में एफिलिएशन संबंधी फाइलों की गहतना से जांच की जा रही हैं। इस दौरान कमरा नंबर 105 में बिना किसी कारण वश प्रवेश पर रोक रही। कहा जा रहा है जब सीबीआई इस कमरे से जांच पूरी करके जाएगी तो उसके हाथ में कई सबूत होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
महेंद्र भट्ट सर्व सम्मति से बने उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को शुभकामनाएं
रुद्रप्रयाग: डीएम प्रतीक जैन ने केदारनाथ जीर्णोद्धार और पुनर्विकास परियोजना की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ट्रेन के किराए में 1 जुलाई से होगा बड़ा बदलाव
