उत्तराखंड
दहशत: उत्तराखंड में जोशीमठ ही नहीं इन पांच जगह का अस्तित्व भी खतरे में, धंसी जमीन- मकानों में आई दरारे!…
उत्तराखंड के जोशीमठ में हो रहे भू-धसांव के बाद जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जोशीमठ में भू-धंसाव ये दरार वाले भवनों की संख्या बढ़कर 849 हो गई है। राहत बचाव कार्य चल रहा है। प्रशासन जुटा हुआ है। वहीं इन सबके बीच राज्य के और भी कई जगह से घरों में दरारे आने और जमीन धंसने के मामले सामने आ रहे है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में सिर्फ जोशीमठ ही नहीं कर्णप्रयाग, श्रीनगर, नैनीताल, उत्तरकाशी, बागेश्वर में भी भू-धंसाव देखने को मिल रहा है।
कर्णप्रयाग में लगातार धंस रही जमीन
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार NH-7 पर जोशीमठ से करीब 83 किलोमीटर दूर अलकनंदा नदी की घाटी में नीचे की तरफ बढ़ने कर्णप्रयाग में भी घरों की दीवारों में दरारें आने का जो सिलसिला जारी है। यहां करीब 50 घर दरके हैं। घरों की नींव हिल चुकी है। 50 में से करीब 26-27 घर रहने लायक नहीं बचे, फिर भी लोगों को इन्हीं टूटे मकानों में रहना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कर्णप्रयाग में साल 2013 में आई आपदा के बाद से लगातार अलग-अलग इलाकों में जमीन धंसने की घटनाएं होती रही हैं। यहां सब्जी मंडी से ऊपर जाने वाला रास्ता पूरी तरह टूट गया है। कई जगह बड़ी-बड़ी दरारें हैं, यहां पैदल चलना जान खतरे में डालने जैसा है।
श्रीनगर में भी करीब 30 घरों में दरारे
वहीं जोशीमठ से 146 किलोमीटर दूर श्रीनगर के हाइडल मोहल्ला के आशीष विहार और नर्सरी रोड इलाके में करीब 30 घरों में दरारें आ गई हैं। बताया जा रहा है कि करीब 6 महीने पहले लोगों ने टनल के लिए की जा रही ब्लास्टिंग की वजह से घरों में कंपन महसूस की। घरों में दरारें आ गई और ब्लास्टिंग के दौरान खिड़कियों के कांच भी टूट गए थे।
हल्द्वानी तक आ सकती है बाढ़
झीलों का शहर नैनीताल भी जोशीमठ बनने से पीछे नहीं है। नैनीताल में सबसे बड़ा खतरा है। यहां के तीन इलाके लैंडस्लाइड के लिहाज से सेंसिटिव जोन में हैं। एक्सपर्ट आशंका जता चुके हैं कि यहां कंस्ट्रक्शन किया गया और नैनी झील को नुकसान हुआ, तो इसका पानी 43 किमी दूर हल्द्वानी तक बाढ़ ला देगा। बताया जा रहा है कि जोशीमठ से 272 किलोमीटर दूर नैनीताल के हनुमान वाटिका में बलिया नाले के पास साल 2009 से ही जमीन धंस रही है।
आज तक नहीं बस पाएं 50 घर
जोशीमठ जैसी ही स्थिति उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी में भी देखने को मिल रही है। जोशीमठ से 286 किलोमीटर दूर होने के बावजूद भटवाड़ी की भौगोलिक स्थिति भी मिलती-जुलती है। भटवाड़ी गांव और शहर के नीचे गंगा भागीरथी बहती है और ठीक उसके ऊपर गंगोत्री नेशनल हाईवे है। ये हाईवे सेना के लिए भी अहम है। साल 2010 में यहां गंगा भागीरथी के कटाव से करीब 50 मकान ढह गए थे और नेशनल हाईवे का एक हिस्सा नदी में समा गया था। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा इन 50 परिवारों को नई जगह पर बसाने की बात कही गई थी पर आज तक एक भी परिवार नहीं बस पाया है। सभी दरारों वाले घरों में ही रह रहे हैं। सरकार की तरफ से कोई ध्यान देने वाला नहीं है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Shocking! कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म पठान को IMDb पर मिली इतनी कम रेटिंग, जानकर लगेगा झटका…
Uttarakhand News: पूर्व सीएम हरीश रावत ने इन किसानों के लिए उठाई आवाज़, सरकार को घेरते हुए कही ये बात…
Dehradun News: परेड ग्राउंड में कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप…
74th Republic Day 2023: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी, जानिए क्या हुआ खास…
Uttarakhand News: पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बड़ी मुश्किलें, इस मामले में आया नाम…
