उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंडवासियों के लिए बड़ी खबर, 25 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का फर्जी आदेश हुआ वायरल…
उत्तराखंडवासियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के स्कूलों में 25 जनवरी तक छुट्टी का आदेश वायरल हो रहा है। ये आदेश पूर्णतः फर्जी है। शासन ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। राज्य में 15 जनवरी से स्कूल खुलेंगे।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार शरारती तत्वों ने शिक्षा विभाग के पिछले दिनों अत्यधिक ठंड के चलते 14 जनवरी तक छुट्टी के जारी आदेश में छेड़छाड़ की है। बताया जा रहा है कि विभाग के इस आदेश में फेरबदल कर स्कूली में 25 जनवरी तक छुट्टी के आदेश वायरल किया गया। इस फर्जी आदेश पर शासन द्वारा कार्रवाई की जा सकती है।
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आदेश में लिखा है कि विभाग ने ठंड की छुट्टी 25 जनवरी तक बढ़ा दी है। जबकि शिक्षा विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। इस तरह की फ़र्ज़ी खबर चलाने वालों पर कानूनी कार्यवाई भी की जा सकती हैं।
गौरतलब है कि शासन ने राज्य में शासकीय और अशासकीय निजी एवं सहायता प्राप्त समस्त स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया था। इससे पहले उत्तराखंड स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर राज्य के सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में 15 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था। जिसके बाद अब सचिव की ओर से 14 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं में आपके सेवा को मिले स्मरण रखने का बल, इस तरह रखे तैयारीःडीएम
रुद्रप्रयाग : 50वां स्वर्ण क्रीड़ा समारोह का हुआ आयोजन
डेंगू रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने जारी की एडवाइजरी
उत्तराखंड में पहली थ्री डी 3D प्रिंटेड कस्टमाइज्ड हिप इम्प्लांट सर्जरी सफल
सिंधु जल संधि पर रोक पाकिस्तान को करारा जवाब
