उत्तराखंड
Dengue: उत्तराखंड में डराने लगा डेंगू, 650 के पार हुए मामले, इस जिले में सबसे ज्यादा मरीज…
Dengue: उत्तराखंड में जहां एक ओर कोरोना संक्रमण कम होता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर डेंगू के बढ़ते मामले चिंता का कारण बने हुए है। बताया जा रहा है कि राज्य में डेंगू के अभी तक कुल 659 मामले सामने आए है। सबसे अधिक मामले देहरादून और हरिद्वार में आए हैं। वहीं प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि डेंगू से रोकथाम के लिए सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश के मैदानी जिलों देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर के अलावा पौड़ी व टिहरी जिले में भी लगातार डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी प्रदेश में डेंगू के 39 मामले आए हैं। देहरादून में सबसे ज्यादा 34 लोग में डेंगू की पुष्टि हुई है। पौड़ी गढ़वाल में तीन व ऊधमसिंह नगर में भी दो मामले आए हैं। सबसे अधिक मामले देहरादून और हरिद्वार में आए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि राज्य में डेंगू से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
डेंगू बुखार होने पर क्या दिखते हैं लक्षण
डेंगू के शुरुआती लक्षण अक्सर अन्य बीमारियों का संकेत करते हैं। ऐसे में कई लोग डेंगू और वायरल फीवर में कंफ्यूज रहते हैं। डेंगू में बुखार के साथ दर्द या त्वचा पर दाने नजर आते हैं। इसके अलावा आंखों में दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, हड्डियों में दर्द, मतली/उल्टी, जोड़ों का दर्द इत्यादि।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्रशासन की मंशा साफ; नियम विरूद्ध गतिविधि मिली तो स्कूल पर लगेगा ताला
टीएचडीसीआईएल ने राष्ट्र निर्माण और ऊर्जा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ 38वां स्थापना दिवस मनाया
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल देहरादून ने मानसून में होने वाली बीमारियों के प्रति किया जागरुक
तिब्बती मार्केट में 132, परेड ग्राउंड में 96 और कोरोनेशन में 18 वाहन क्षमता की ऑटोमेटिक पार्किंग बनकर तैयार
जियो टैगिंग और जिओ फेंसिंग कराना सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव
