जरूरी खबर: देहरादून में घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना झेलनी पड़ेगी मुसीबत... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

जरूरी खबर: देहरादून में घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना झेलनी पड़ेगी मुसीबत…

देहरादून

जरूरी खबर: देहरादून में घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना झेलनी पड़ेगी मुसीबत…

देहरादून: राजधानी देहरादून में बुधवार को सीएम धामी के शपथ ग्रहण समारोह होना है। जिसके चलते राजधानी में रुट डाइवर्ट रहेगा। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री की राजतिलक के लिए देहरादून के परेड मैदान में भव्य कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो गई है। कार्यक्रम में पीएम मोदी , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 10 भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। ऐसे में लोगों को जाम के झाम से बचाने और प्रधानमंत्री एवं अन्य वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिकोण यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की है। परेड ग्राउण्ड के चारों ओर पेसिफिक तिराहा, बुद्धा चौक, मनोज क्लिनिक, सर्वे चौक सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन घोषित किया गया है।

परेड ग्राउण्ड के चारों ओर किसी भी प्रकार की रेहड़ी-ठेली आदि नहीं लगेंगी। सर्वे चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा, बल्कि आराघर / बेनी बाजार की ओर भेजा जायेगा। बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घण्टाघर / तहसील चौक की ओर भेजा जायेगा। ओरिएन्ट चौक और पेसिफिक तिराहा से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जायेगा बल्कि घण्टाघर / दिलाराम चौक की ओर जा सकेगा।

विक्रमों के लिये रुट / डायवर्जन व्यवस्था

02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस कर दिये जायेंगे ।

03 नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम धर्मपुर चौक से आराघर टी जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेजे जायेंगे ।

05/08 नम्बर रूट (आई0एस0बी0टी रूट) के समस्त विक्रम वाहन रेलवे गेट से वापस कर दिये जायेंगे ।

प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम बिन्दाल तिराहा से वापस कर दिये जायेंगे ।

01 नम्बर रूट (राजपुर रोड) के समस्त विक्रम दिलाराम चौक से यू-टर्न लेकर वापस होंगे ।

सिटी बसों के लिये रुट / डायवर्जन व्यवस्था

प्रेमनगर से रायपुर जाने वाली सिटी बसें बल्लूपुर से आईएसबीटी से जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से रायपुर आ-जा सकेंगी । डोईवाला से देहरादून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल – आई0एस0बी0टी0 – सहारनपुर चौक – प्रिन्स चौक से वापस डोईवाला की ओर जा सकेंगी । रायपुर से गुल्लर घाटी जाने वाली सिटी बसें रायपुर – आई0एस0बी0टी0– रिस्पना-गुल्लर घाटी की ओर जा सकेंगी । इसके साथ ही मुख्य बैरियर / डायवर्जन प्वाइंट कार्यक्रम स्थल में सम्मिलित होने के लिये बाहर से आने वाले वाहनों को दिलाराम चौक, धर्मपुर चौक, बिन्दाल पुल तिराहा, सहारनपुर चौक, सहस्त्रधारा क्रासिंग, बैरियर प्वाइंट्स से आगे प्रवेश नही दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज शाम से सील हो जाएगी ये सीमाएं, मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां होंगी रवाना...

वहीं ऋषिकेश, टिहरी, थानो, रायपुर से आने वाले वाहन सहस्त्रधारा क्रासिंग तक आ सकेंगे । यहां सवारी उतारने के पश्चात सहस्त्रधारा क्रासिंग से थाना रायपुर से पूर्व नानकसर गुरूद्वारा के पास स्थित ग्राउण्ड में वाहनों को पार्क किया जायेगा। हरिद्वार की ओर से आने वाले वाहनों को रिस्पना पुल – धर्मपुर चौक से बन्नू स्कूल ग्राउण्ड / गुरु नानक इण्टर कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क करवाया जायेगा, पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को न्यू बीजेपी कार्यालय ग्राउण्ड, रिंग रोड में पार्क कराया जायेगा ।

वहीं चकराता / विकासनगर से आने वाले वाहन (बस) सवारियों को बिन्दाल पुल पर उतारकर “द दून स्कूल” के सामने खाली भूमि पर बसों को पार्क करवाया जायेगा । साथ ही छोटे वाहन (मैक्सी / पिकअप / यूटीलिटी) से आने वाले वाहनों को बिन्दाल चौक से दाहिने मुड़ते हुए तिलक रोड स्थित नगर स्वास्थ्य केन्द्र / पूर्व कार्यालय HNBGU के निकट मैदान में पार्क करेंगे । उक्त पार्किंग भर जाने की स्थिति में बसों को महिन्द्रा ग्राउण्ड, ओ0एन0जी0सी0 ग्राउण्ड कौलागढ़ चौक में पार्क किया जायेगा । रूड़की एवं सहारनपुर से आई0एस0बी0टी0 की ओर आने वाली बसों को सहारनपुर चौक पर रोका जायेगा । उक्त सभी बसें हिन्दू नेशनल इण्टर कॉलेज, लक्ष्मण चौक पर पार्क की जायेंगी । मसूरी की ओर से आने वाले वाहन सवारियों को दिलाराम चौक पर उतारकर न्यू कैण्ट रोड स्थित सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के मैदान में पार्क करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  चुनावी प्रचार को धार देने कल उत्तराखंड आ रहे है सचिन पायलट, यहां करेंगे रैली...

सांसद / मंत्रीगण / विधायकगण / वी.आई.पी. के वाहनों की एन्ट्री सर्वे चौक से होगी एवं पार्किंग हेतु विधायक /सांसदो के वाहन-दून क्लब / डूंगा हाउस, साधु संतों के वाहन- पेवेलियन ग्राउण्ड, अन्य वीआईपी /प्रेस के वाहन रेंजर्स ग्राउण्ड में पार्क किये जायेंगे । समस्त पास धारक (जिला प्रशासन की सूची अनुसार) वाहनों की पार्किंग रेंजर्स ग्राउण्ड में की जायेगी जिस हेतु सम्बन्धित पासधारकों के वाहन घण्टाघर-दर्शनलाल चौक होकर सेंट थॉमस स्कूल के सामने गेट से लेफ्ट टर्न होकर पार्क करेंगे।

 

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in देहरादून

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

ट्रेंडिंग खबरें

Recent Posts

To Top
2 Shares
Share via
Copy link