चमोली
Uttarakhand News: हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के खुले कपाट, हिमखंड के रास्ते से गुजरेंगे श्रद्धालु…
Uttarakhand News: हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुल गए है। कपाट खुलने के साथ श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं ने हेमकुंड सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर गुरुद्वारा में माथा टेका तथा लोकपाल लक्ष्मण मंदिर में पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं को इस बार तीन किमी तक हिमखंडों के बीच से गुजरना पड़ेगा। हेमकुंड साहिब में अभी भी करीब आठ फीट से अधिक बर्फ मौजूद है।
बता दें कि गोपेश्वर पंच प्यारों के नेतृत्व में सुबह घांघरिया से शुरू हुई यात्रा पांच किमी पैदल दूरी तय कर हेमकुंड पहुंची और धूमधाम से हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट खोले गए। घांघरिया गुरुद्वारे में सुबह पंच प्यारों की अगुवाई में तीर्थयात्रियों का जत्था पांच किमी पैदल दूरी तय कर हेमकुंड साहिब पहुंचा था। श्री हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट उत्सव में 1900 तीर्थ यात्री शामिल हुए। हेमकुंड क्षेत्र में आठ फीट से अधिक बर्फ जमी होने के कारण फिलहाल बुजुर्ग व बच्चों को यात्रा की मनाही है।
बताया जा रहा है कि हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने के लिए शुक्रवार को गोविंद घाट गुरुद्वारे से जो बोले सो निहाल के जयकारों के साथ पंज प्यारे, निशान साहिब के साथ यात्री घांघरिया के लिए रवाना हुए। पहले जत्थे में सात सौ से अधिक यात्री शामिल रहे।आज पहली अरदास सुबह 10 होने के साथ श्रद्धालुओं के लिए इस तीर्थ के कपाट खुल गए। हेमकुंड साहिब में ग्रंथी के रुप में मिलाप सिंह व कुलवंत सिंह धार्मिक कार्यक्रमों को संपंन्न कराया गया। वहीं दूसरी ओर लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट भी आज सुबह 10 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
बिग ब्रेकिंग: लाल किले के पास इको वैन में धमाका, कई लोगों की मौत। दिल्ली में हाई अलर्ट…
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर कदम – डीएम सविन बंसल का आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर बना मिसाल…
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…





















Subscribe Our channel



