चमोली
Uttarakhand News: यहाँ जमीनों के सर्किल रेट लागू होंगे- जिला प्रशासन ने की कवायद शुरू…
गौचर / चमोली। जिले में जमीनों के सर्किल रेट लागू होंगे। जिला प्रशासन ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। जिले में जमीनों के नए सर्किल रेट लागू होंगे। सर्किल रेट में संशोधन को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है।
इस संबध में बुधवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति (सर्किल रेट पुनरीक्षण) की बैठक लेते हुए सर्किल रेट संशोधन के लिए किए गए सर्वे कार्यो की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सर्किल रेट निर्धारण में किसी तरह की विसंगति न रहे। दूसरे जनपदों से लगी सीमाओं पर सर्किल रेट में समानता रखी जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसील स्तरों से जो सर्किल रेट प्रस्तावित किए गए है, उनका भंली भांति पुनरीक्षण कर लिया जाए।
बैठक में उप जिलाधिकारियों ने अवगत कराया कि जिले में कृषि, अकृषि, वाणिज्य, गैर वाणिज्य भवनों, एनएच एवं सड़क से दूरी तथा नगर पालिका क्षेत्रों में मौजूदा प्रचलित सर्किल दरों में वृद्वि प्रस्तावित की गई है। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी सहित तहसीलों से सभी उप जिलाधिकारी एवं उप निबंधक, रजिस्ट्रार वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
संवेदनशील प्रशासन; आपदाग्रस्त गांव बटोली प्रभावितों के द्वार, लगाया मेडिकल कैम्प
उत्तरांचल उत्थान परिषद की ओर संस्कृति एवं पर्यावरण को समर्पित उत्तराखण्ड के लोक पर्व ‘हरेला महोत्सव 2025’ के शुभारम्भ पर विचार गोष्ठी एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
हरेला पर्व पर एनएमओ का पर्यावरण संरक्षण संकल्प — मेडिकल कॉलेज और स्कूल में धरा हरियाली का रंग
कर्नल अजय कोठियाल : त्याग और जनसेवा की मिसाल
गुप्तकाशी-ल्वारा मोटर मार्ग पर हुआ हादसा प्रशासन की तत्परता से बची यात्रियों की जान
