चमोली
आस्थाः उत्तराखंड में इस तीर्थस्थल के कपाट खुलने और बंद होने की तिथि तय, जानें कब होगा शुभारंभ…
उत्तराखंड में जहां चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरो-शोरो पर शुरू है। बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हो गई है। वहीं अब श्री हेमकुंड साहिब के भी कपाट खुलने और बंद होने की तिथि सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा आगामी 25 मई से प्रारंभ होगी। कपाट बंद करने की तिथि 10 अक्टूबर घोषित की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने भेंट कर श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा का शुभारंभ तथा कपाट बंद किए जाने की जानकारी दी। नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव को जानकारी दी कि गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा 25 मई, 2024 को तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब जी की यात्रा का शुभारंभ तथा 10 अक्टूबर 2024 को कपाट बंद किए जाने की तिथि घोषित कर दी गई है। राज्य सरकार द्वारा इस पर सहमति दी गई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रशासन द्वारा इस दिशा में पूर्ण सहयोग किया जाएगा।
वहीं आपको बता दें कि हेमकुंड साहिब आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में प्रतिवर्ष बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस साल भी हेमकुंड साहिब की यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर बर्फ अधिक होने के कारण यहां पुख्ता तैयारी करनी होती है जिससे यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। हेमकुंड साहिब में इस वक्त भी करीब आठ फीट तक बर्फ जमी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…
सम्मान: मुख्यमंत्री धामी की प्रेरणा से महिलाओं को मिला नया सफर और सम्मान…
स्वास्थ विभाग की प्रदेश के सभी बाल चिकित्सकों से अपील, दो साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिबंधित सिरप न लिखें…
