चमोली
Big Breaking: उत्तराखंड में शर्मनाक वारदात, प्रधानाध्यापिका ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री से की मारपीट…
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली से बड़ी खबर आ रही है। यहां देवाल विकासखंड में आगंबाड़ी कार्यकत्री से मारपीट का मामला सामने आया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने अपने ही विद्यालय की अध्यापिका पर मारपीट एवं गाली – गलौच का आरोप लगाया है। पीड़िता मे मामले में तहसीलदार सहित आलाधिकारियों को प्रार्थना पत्र लिख कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। हर ओर इस मामले की चर्चा हो रही है। एक शिक्षक के द्वारा इस तरह की घटना निंदनीय है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार देवाल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरकोट की प्रधानाध्यापिका पर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने मारपीट का आरोप लगाया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री तुलसी देवी ने एनटी देवाल को भेजे एक प्रार्थना पत्र में कहा हैं कि , 4 मार्च को जब वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरकोट स्थित अपने आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची तो यहां प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमन रानी के द्वारा वर्षों से इसी विद्यालय के एक कमरे में संचालित केंद्र को अंयत्र लें जाने के लिए दबाव बनाने लगी, जिस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक से लिखित में आदेश मांगे तो उन्होंने मारपीट कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया हैं । कार्यकत्री ने प्रार्थना पत्र के साथ ही मेडिकल भी प्रस्तुत किया है।
हुए नायाब तहसीलदार देवाल को एक प्रार्थना पत्र दिया हैं । जबकि कार्यकत्री के साथ ही गांव के ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने उपजिलाधिकारी थराली को मामले में एक पत्र भेज कर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग की हैं ।
वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के साथ मारपीट से आक्रोशित आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका संघ ने देवाल में एक आक्समिक बैठक आयोजित कर मामले की कड़ी आलोचना की है। संघ में तहसील प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र भेज प्रधानाध्यापिका के खिलाफ तीन दिनों के अंदर आवश्यक कार्रवाई करने की अपील की है। साथ ही संघ ने कहा है कि यदि तीन दिन के भीतर शासन द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें