चमोली
Indian Army: उत्तराखंड में छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की दर्दनाक हादसे में मौत, परिजनों में कोहराम…
Indian Army: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे की शिकार भारतीय सेना का जवान हो गया है। चमोली में छुट्टी पर घर आए जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को नंदप्रयाग बाजार में ट्रक और बाइक को जोरदार टक्कर हो गई थी। हादसे में बाइक सवार सेना के जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचनी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भारतीय सेना में तैनात कर्णप्रयाग विकासखंड स्थित जैंटा गांव निवासी यशदीप सिंह (30) पुत्र लखपत सिंह छुट्टी पर घर आए हुए थे। वह बुधवार को बाइक से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उनकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
वहीं सड़क हादसे की सूचना मिलते ही नंदप्रयाग बाजार चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस की ओर से मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। जवान बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है तो वहीं गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सेफ्टी ऑडिट सर्टीफिकेट मिलने के बाद जिला प्रशासन ने वैली ब्रिज से शुरू कराई वाहनों की आवाजाही
बड़ी राहतः पूरी मसूरी रोड व नवनिर्मित कोठालगेट वैली ब्रिज के सेफ्टी ऑडिट के बाद देहरादून-मसूरी रोड पर यातायात हुआ सुचारू
चमोली में बादल फटने से 33 मकानों पर असर, 14 लोग लापता
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी रोड एवं किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री ने चमोली नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों में बचाव एवं राहत कार्यों पर जानकारी ली
