चमोली
Chardham Yatra: योगबदरी मंदिर में- ‘भगवान उद्घव’, कुबेर’, ‘गाडू घड़ा पूजन’ व भोग किया गया अर्पित…
गौचर / चमोली। श्री बदरीनाथ जी के गाडू घड़ा (तेल कलश) के पाण्डुकेश्वर पहुँचने पर ग्रामवासियों ने स्वागत किया। बदरीनाथ मंदिर के हक़-हकुकदारी कमदी थोक के गोविंद पंवार ने बताया की इस वर्ष उन्होंने अपने आवास पर गाडू घड़ा का स्वागत किया। प्रातः गाडू घड़ा पूजन के बाद भोग प्रसाद अर्पित किया गया।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बताया की पूर्व परंपरानुसार आज श्री योगबदरी मंदिर में भगवान उद्घव जी, कुबेर जी एवं गाडू घड़ा पूजन व भोग अर्पित किया गया। कहा की गाडू घड़ा बसंत पंचमी को टिहरी राजदरबार में पहुँचेगा जिसके बाद बसंत पंचमी 26 जनवरी को भगवान श्री बदरीविशाल जी के कपाट खुलने की तिथि घोषित होगी।इस अवसर पर ग्रामप्रधान बबीता पंवार, मेहता थोक, भंडारी थोक क़मदी थोक अध्यक्ष मोजूद रहे।
मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंगलवार को तेलकलश गाडू घड़ा डिम्मर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचा है। 25 जनवरी शाम को ऋषिकेश पहुंचेगा। तथा 26 जनवरी प्रात: को गाडू घड़ा ऋषिकेश से नरेंद्र नगर राजदरबार पहुंचेगा। डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के अध्यक्ष विनोद डिमरी, मंदिर समिति सदस्य आशुतोष डिमरी, प्रतिनिधि टीका प्रसाद डिमरी राजेंद्र प्रसाद डिमरी हेमचन्द्र डिमरी मनोज डिमरी, आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
रेलवे में 2865 नई वैकेंसी, 10वीं पास ना छोड़ें ये मौका, बस एक सर्टिफिकेट की जरूरत
थराली में युद्धस्तर पर जारी राहत एवं बचाव अभियान
अतिक्रमण कर रोड पर बनाया गेट; प्रशासन ने किया ध्वस्त
थराली आपदा : सीएम धामी ने दुःख जताया
