चमोली
Big Breaking: तीर्थपुरोहितों ने सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, दी आत्मदाह की चेतावनी…
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद भी तीर्थ पुरिहितों मे देवस्थानम बोर्ड के विरोध को लेकर आक्रोश थम नहीं रहा है। तीर्थ पुरिहितों ने बोर्ड के नाम को लेकर नाराज़गी जताई है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने इस मसले को लेकर भले ही एक कमेटी बना कर समाधान की बात कही है। पर तीर्थपुरोहितों ने कहा बदरीनाथ में भगवान हैं। मंदिर शब्द भगवान से जुड़ा है। पर सरकार ने बदरी केदार मंदिर शब्द ही मिटा कर देवस्थानम शब्द रख दिया। देव देवता कभी भगवान का स्थान नहीं ले सकते। सरकार ने देवस्थानम शब्द गढ़ कर भगवान का अपमान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीर्थ पुरोहित गुणानंद कोठियाल ने कहा सरकार ने देवस्थानम शब्द गढ़ कर भगवान का अपमान किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र देवस्थानम बोर्ड को समाप्त नहीं किया जाता है तो बदरीनाथ मंदिर के अंदर आत्मदाह करेंगे। उन्होने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात करते हैं। पर आत्मा की बात नहीं कहते। आत्मा की आवाज है कि सरकार ने देवस्थानम बोर्ड बनाकर भगवान का अपमान किया है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बोर्ड को समाप्त कर दे अन्यथा धाम में कई तीर्थ पुरोहित मंदिर के भीतर अपना आत्मदाह करने को तैयार हैं।
गौरतलब है कि देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर हक हकूकधारियों, तीर्थ पुरोहितों द्वारा काफी लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है। गत 11 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महापंचायत के साथ इस मुद्दे पर बैठक के बाद बोर्ड स्थगित करने का आश्वासन दिया था। इस पर महापंचायत ने अपना आंदोलन 30 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया था। इस बीच बीते 15 दिन में कोई सकारात्मक हल न निकलने पर नाराज महापंचायत ने दोबारा से आंदोलन शुरू करने का एलान कर दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
30 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की कार्य योजना बनाई जाए – मुख्यमंत्री
अब जनमानस को क्लेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कियोस्क से मिलेगी निःशुल्क एवं पुख्ता जानकारी
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभिन्न विषयों पर शहरी विकास एवं सिंचाई विभाग के साथ बैठक की
बच्चों, नौनिहालों, बजुर्गों व धात्री महिलाओं के जीवन से खिलवाड़ पर डीएम बेहद नाराज
एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी हैकथॉन में देश के कोने-कोने से 7,000 से ज़्यादा प्रतिभागी शामिल हुए
