चमोली
Big Breaking: उत्तराखंंड में अब यहां शिक्षक और वार्डन निलंबित, जानें पूरा मामला…
उत्तराखंड में आए दिन शिक्षकों पर कार्रवाई हो रही है। लगातार स्कूलों और प्रदेश को शर्मसार करते मामले सामने आ रहे है। अब नया मामला चंपावत जिले के लोहाघाट क्षेत्र से है। जहां राजीव गांधी नवोदय विद्यालय छात्रावास के वार्डन और संविदा शिक्षक को निलंबित कर दिया है। मामला बाल कटाने से जुड़ा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लोहाघाट स्थित नवोदय छात्रावास में छात्रों ने वार्डन और संविदा शिक्षक पर आरोप लगाया कि उन्होंने रात नौ बजे जबरन छात्रों के बाल अपने हाथ से ही काटने शुरू कर दिए। आरोप है कि मंगलवार होने के कारण जब छात्रों ने बाल कटाने से मना किया तो शिक्षक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।बताया जा रहा है कि मारपीट के बीच एक छात्र हॉस्टल से भाग गया। जिसके बाद मारपीट का यह मामला थाने तक पहुंच गया।
वहीं मामले के प्रकाश में आने के बाद स्कूल प्रशासन से मामले की गंभीरता को देखते हुए संविदा पर तैनात शिक्षक और वार्डन को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की है। वहीं शिक्षक को 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी मैदान में: जन-जन तक सरकार, हर न्याय पंचायत में समाधान शिविर…
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार: क्वांसी से ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का शुभारंभ
स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर उत्तराखंड का निर्माण हमारा संकल्प – मुख्यमंत्री
“ग्राम सभा के ऐतिहासिक फैसले: प्रकृति संरक्षण से नशा-निरोध तक बदलेगी गांव की तस्वीर”
धामी का संकल्प – “सोशल मीडिया बनेगा सरकार और जनता के बीच सबसे मजबूत सेतु”






















Subscribe Our channel






