चमोली
उपलब्धि: गोपेश्वर नर्सिंग कॉलेज की छात्राऐं रही प्रदेश में अव्वल- अंजली बर्त्वाल ने गोल्ड और रोजी कंडवाल ने सिल्वर पदक जीता…
गौचर चमोली। राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर पटियालधार की छात्राओं ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का परचम लहराया है। प्रदेश के 41 सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में आयोजित बीएससी नर्सिंग परीक्षा में इन कॉलेज की छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
वर्ष 2022 बीएससी नर्सिंग फाइनल की परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर के 41 महाविद्यालयों में लगभग 500 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।
नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की छात्रा अंजली बर्त्वाल ने परीक्षा में 83 . 7 % अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इसी कॉलेज की छात्रा रोजी कंडवाल ने 42.3% अंक प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। 2021 में भी नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की छात्रा कविता ने प्रदेश भर में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल करते नर्सिंग कॉलेज के साथ-साथ जनपद चमोली का नाम रोशन किया।
बोली प्राचार्य
राजकीय नर्सिंग कॉलेज पटियालधार गोपेश्वर की प्राचार्य डॉक्टर ममता ने अपने कॉलेज की छात्राओं की उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया बताया कि वर्तमान समय में 174 छात्र-छात्राएं बीएससी नर्सिंग में अध्ययनरत हैं। शिक्षकों की कमी के बावजूद भी बच्चों की मेहनत का नतीजा है कि आज प्रदेश भर में गोपेश्वर कॉलेज के छात्र छात्राएं सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर कॉलेज के साथ-साथ जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। यह पल पूरे कॉलेज प्रबंधन के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज पटियाल दार से पटियाल धार से वर्ष 2020 में पास आउट बच्चों में से 16 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नोरसेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विभिन्न एम्स अस्पताल में अपनी मेडिकल प्रतिभा की सेवा दे रही है। देशभर से लाखों नर्सेज परीक्षा में शामिल होते हैं ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने आज कुंभ मेल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
एम्स में ‘ईट राइट फॉर अ बेटर लाइफ’थीम पर आहार, स्वास्थ्य और जीवनशैली पर विशेष कार्यक्रम
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री ने प्रदान की 146.19 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति
सिर्फ “दुनिया की फैक्ट्री” नहीं, बल्कि “दुनिया की ग्रीन फैक्ट्री” बन रहा है चीन
कुंजापुरी मेले की तैयारी/व्यवस्थाओं को लेकर डीएम एवं एसएसपी ने किया संयुक्त निरीक्षण
