चमोली
सावधान: उत्तराखंड में अभी-अभी कोरोना के 5493 नए मामले सामने, 107 लोगों ने गवाईं जान…
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। हर दिन कोरोना के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। अभी बीते 24 घंटे के दौरान करीब 5493 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 186014 हो गई है।
सावधान: उत्तराखंड में अभी-अभी कोरोना के 5493 नए मामले सामने, 107 लोगों ने गवाईं जान… pic.twitter.com/0RnoY15vIz
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) May 1, 2021
उत्तराखंड में स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को प्रदेश में 5493 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं, मरीजों की संख्या अब 186014 के पास पहुंच गई है। प्रदेश के लिए अच्छी बात यह है कि आज 3644 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं शनिवार को प्रदेश में 107 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2731 पहुंच गया है। आज सबसे ज्यादा देहरादून 2266, हरिद्वार 578 , पौड़ी 330 , उतरकाशी 106, टिहरी 153 , बागेश्वर 146, नैनीताल 810 , अल्मोड़ा 163, पिथौरागढ़ 135, उधमसिंह नगर 503, रुद्रप्रयाग 59, चंपावत 128, चमोली 116 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब मरीजों की संख्या 186014 पहुंच गई है। जबकि 128209 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या 51127 हो गई है। जबकि 2731 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। उत्तराखण्ड टुडे मीडिया आप सभी से यही अपील करता है कि स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों और कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करें.. कोरोना में सावधानी ही बचाव है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
होम स्टे के लंबित मामलों का जल्द किया जाए निस्तारण : डीएम उत्तरकाशी
रुद्रप्रयाग: यहां मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना की दी गई जानकारी
एजेस फ़ेडरल लाइफ़ इंश्योरेंस ने अपनी तरह का पहला इंडिया सेक्टर लीडर्स फंड लॉन्च किया
सीएम पुष्कर सिंह धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट
युवाओं को कौशल विकास और रोजगार से जोड़ने के लिए विभागीय सचिव समन्वय के साथ करें कार्य
