किशोर स्वास्थ्य शिविर में 120 की स्वास्थ्य जांच - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

किशोर स्वास्थ्य शिविर में 120 की स्वास्थ्य जांच

उत्तराखंड

किशोर स्वास्थ्य शिविर में 120 की स्वास्थ्य जांच

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में जखोली ब्लाक के अंतर्गत राइंका तिलकनगर में *किशोर स्वास्थ्य दिवस* का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को डेंगू रोग रोकथाम, नियंत्रण व बचाव को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई।

राइंका तिलकनगर में आयोजित किशोर स्वास्थ्य दिवस मे 120 किशोर-किशोरियों की बीएमआई स्क्रीनिंग व पोषण सुधार को लेकर काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान काउंसलर आरकेएसके विपिन सेमवाल द्वारा पोषण सुधार को लेकर किशोर किशोरियों को खानपान से संबंधित जरूरी व्यवहार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। दृष्टिमितिज्ञ राजेश पुरोहित द्वारा 87 छात्र छात्राओं के नेत्रों की जांच की गई, जिसमें से 07 बच्चों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय संदर्भित किया गया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में डेंगू रोग रोकथाम व बचाव को लेकर आयोजित संगोठी में एपिडेमियोलॉजिस्ट डाॅ. शाकिब हुसैन ने कहा कि डेंगू रोग का संचरण काल प्रमुखतः माह जुलाई से माह नवंबर तक रहता है। लिहाजा हम सभी को डेंगू रोग रोकथाम के प्रति जागरूक रहना होगा।

कहा कि रूके हुए पानी में डेंगू का मच्छर पनपने की आशंका बनी रही है, इसलिए जरूरी है कि डेंगू से बचने के घरों के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें। उन्होने जल भंडारण की वस्तुओं को ढक कर रखने, कूलर, फूलदान, टंकी आदि ऐसी चीजें जहां पानी एकत्र हो सकता है वहां पानी एकत्र न होने देंने व इन स्थानों पर सप्ताह में एक बार सफाई करने, डेंगू के मच्छर से बचाव हेतु पूरी बांहों वाले कपड़े पहनने, मच्छरदानी, मच्छर नाशक क्रीम, स्प्रे आदि का प्रयोग करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य एमएस कंडारी, जिला समन्वयक आईईसी हरेंद्र सिंह नेगी, सोशल वर्कर एनटीसीपी दिगपाल सिंह कंडारी आदि मौजूद रहे

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link