देश
Sariya Rate: घर बनाना हुआ सस्ता, सरिया के दामों में आई भारी गिरावट, देखें नए रेट…
घर बनाने की सोच रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। भवन निर्माण सामग्री (building materials) की कीमतों में लगातार गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। घर को मजबूत बनाने में सबसे ज्यादा रोल सरिया का होता है। आम तौर पर लोग लागत कम करने के लिए सरिया के इस्तेमाल में कटौती कर देते हैं। अभी चूंकि इसका भाव कम है, तो यह सपनों के घर की मजबूती बढ़ाने का बढ़िया मौका है। पिछले दिनों में सरिया की कीमतों (price of bars) में भारी गिरावट आई है। जिससे अब कम दाम में मजबूत घर बन सकता है। देखें नए रेट
सरिया की कीमत में भारी गिरावट
सरिया की कीमतों में पिछले माह से तुलनात्मक रूप से काफी ज्यादा घटोत्तरी की गयी है,बीते दो महीने में देश के कई शहरों में सरिया की कीमतें (Sariya Price) औंधे मुंह गिरी हैं। कीमतों में आई गिरावट के लिए एक कारण मानसून को भी माना जा सकता है। जिस रेट में सरिया मिल रहा है वो बीते साल के मुकाबले बेहद कम है। सारिया 47 हजार रुपए टन तक पहुंच गया है। 06 जुलाई 2023 तक कानपुर में 55,500 रुपये/टन , गाजियाबाद (यूपी) में 50,500 रुपये/टन नागपुर (महाराष्ट्र) में 48,600 रुपये/टन ,गोवा में 48,900 रुपये/टन, दिल्ली में 49,600 रुपये/टन, जालना (महाराष्ट्र) में 49,500 रुपये/टन ,चेन्नई मेें 48,500 रुपये/टन,राउरकेला (ओडिशा) में 47,400 रुपये/टन कीमत पहुंच गई है।
गौरतलब है कि भारत के प्रमुख शहरों में सरिया के रेट में रोजाना आधार पर बदलाव देखने को मिलता है. आयरनमार्ट वेबसाइट पर सरिया की कीमतों में होने वाले बदलाव की जानकारी प्राप्त की जा सकती है. इसके जरिए आप अपने शहर में सरिया के भाव का आसानी से पता कर सकते हैं. यहां ये ध्यान रखना जरूरी है कि यहा प्रति टन के हिसाब से सरिया की कीमतें बताई जाती है और इन पर सरकार द्वारा तय 18 फीसदी की दर से जीएसटी अलग से लागू होता है.साल 2022 के अप्रैल महीने में तो इसका भाव आसमान पर पहुंच गया. उस समय घरेलू बाजार में ये करीब 78,800 रुपये प्रति टन के दाम पर बिक रहा था और इसमें तय GST जोड़कर देखें तो कीमत करीब 93,000 रुपये प्रति टन बैठती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
यूसीसी का एक साल: एआई सहायता के साथ 23 भाषाओं में उपलब्ध सेवाएं, उत्तराखंड बना तकनीकी उत्कृटता का मॉडल…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के कैलेंडर का किया विमोचन…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति की…
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध, माता-पिता की भावनाओं के अनुरूप होगा अगला निर्णय: सीएम
‘शब्दोत्सव’ के पंचम सत्र ‘धर्मरक्षक धामी’ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखे राज्य सरकार के संकल्प और उपलब्धियां…

















Subscribe Our channel





