बड़ी खबरः यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, रेलवे ने रद्द की 191 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें लिस्ट... - Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा
Connect with us

बड़ी खबरः यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, रेलवे ने रद्द की 191 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें लिस्ट…

देश

बड़ी खबरः यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, रेलवे ने रद्द की 191 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें लिस्ट…

देशः अगर आप आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। आपका भी 1 जून से लेकर 6 जून तक ट्रेन में सफर करने का प्लान है तो आप कैंसिल ट्रेन की लिस्ट चेक कर लें। भारतीय  रेलवे ने 1 से 6 जून तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। देशभर में आज यानी 01 जून 2022 को 191 ट्रेनों को कैंसिल (cancelled trains today) कर दिया है। बताया जा रहा है कि रद्द हुई इन ट्रेनों (Train Cancelled Today) में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का और रूट्स में बदलाव करने का फैसला लिया गया है। रेलवे ने बताया है कि उत्‍तर रेलवे के लखनऊ मण्‍डल के खेतासराय स्‍टेशन पर रेल लाइन संबंधित कार्य की वजह से दिनांक 01.06.2022 से 07.06.2022 तक 7 दिन का ट्रैफिक ब्‍लॉक लिए जाने के कारण कई ट्रेनें अस्‍थाई रूप से प्रभावित रहेंगी।

कैंसिल ट्रेनें

01.06.2022 से 06.06.2022 तारीख तक ट्रेन नंबर 14235/14236 वाराणसी-बरेली-वाराणसी एक्‍सप्रेस को कैंसिल करने का फैसला लिया है। साथ ही रेलवे के इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट के अनुसार रेलवे ने 1st जून 2022 को कुल 191 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है। इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल करने के पीछे उसका मेंटेनेंस करना और रखाव कारण है। इसके अलावा रेलवे ने एक जून को करीब 6 ट्रेनों का रिशेड्यूल और 9 ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला किया है। ऐसे में अगर आप आज या कल ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं तो रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

इन ट्रे्नों के रूट में बदलाव

वहींं ट्रेन नंबर 13307 धनबाद-फिरोजपुर किसान एक्‍सप्रेस बारास्‍ता वाराणसी – प्रतापगढ़ – रायबरेली – लखनऊ परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन बाबातपुर, खालिसपुर, जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, मिहरावान, खेतासराय, शाहगंज, बिलवई, मालीपुर, अकबरपुर, घुगुस, बिलहर घाट, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, पटरंगा, दरयाबाद तथा बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी। 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेन नंबर 13308 फिरोजपुर-धनबाद किसान एक्‍सप्रेस बारास्‍ता लखनऊ-रायबरेली-प्रतागढ़-वाराणसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह ट्रेन जलालगंज, जफराबाद, जौनपुर, मिहरावान, खेतासराय, शाहगंज, बिलवई, मालीपुर, अकबरपुर, घुगुस, बिलहर घाट, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली, पटरंगा, दरयाबाद तथा बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी।

01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेन नंबर 13151 कोलकत्‍ता-जम्‍मूतवी एक्‍सप्रेस बारास्‍ता वाराणसी-प्रतापगढ़-रायबरेली-लखनऊ परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह रेलगाड़ी जौनपुर, शाहगंज, मिहरावान, अकबरपुर, घुगुस, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली,  दरयाबाद, सफदरगंज और बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी। 01.06.2022 से 06.06.2022 तक यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली ट्रेन नंबर 13152 जम्‍मूतवी-कोलकत्‍ता  एक्‍सप्रेस  बारास्‍ता लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़-वाराणसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।यह ट्रेन जौनपुर, शाहगंज, मिहरावान, अकबरपुर, घुगुस, अयोध्‍या, आचार्य नरेन्‍द्र देव नगर, अयोध्‍या कैंट, सोहवाल, रूदौली,  दरयाबाद, सफदरगंज तथा बाराबंकी स्‍टेशनों पर नहीं ठहरेगी।

इस तरह चेक करें रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट-

रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की वेबसाइट पर विजिट करें।
Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा।इस ऑप्शन को चुनें।
कैंसिल, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें।
यह तीनों की लिस्ट चेक करके ही घर से बाहर निकलें।

Latest News -
Continue Reading
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in देश

Advertisement

उत्तराखंड

उत्तराखंड

देश

देश

YouTube Channel Pahadi Khabarnama

Our YouTube Channel

Advertisement

Popular Post

Recent Posts

To Top
0 Shares
Share via
Copy link