दुनिया
Gotabaya Rajapaksa: देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति, संसद और पीएम हाउस तक पहुंचे प्रदर्शनकारी…
Gotabaya Rajapaksa: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अभूतपूर्ण आर्थिक संकट से जूझ रहे (Gotabaya Rajapakse) देश को छोड़कर फरार हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस्तीफे से पहले वह मालदीव भाग गए है। राजपक्षे के देश छोड़ने के बाद लोगों को गुस्सा भड़क गया है। राजधानी कोलंबो की सड़कों पर प्रदर्शनकारी जमकर उत्पात कर रहे हैं। हजारों की तादाद में लोग संसद भवन और पीएम हाउस की तरफ मार्च कर रह रहे हैं। फिलहाल श्रीलंका में आपातकाल लगा दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार श्रीलंका में हालात तेजी से बेकाबू हो रहे हैं। गोटबया के देश छोड़कर भागने से आक्रोशित लोगों ने पीएम हाउस पर धावा बोल दिया है। अफता-तफरी की स्थिति को देखते हुए फिलहाल श्रीलंका में आपातकाल लगा दिया गया है। श्रीलंका में प्रदर्शनकारी सुरक्षा घेरा तोड़कर पीएम हाउस में घुस गये हैं. ये लोग पीएम रानिल विक्रमसिंघे का भी इस्तीफा मांग रहे हैं. रानिल विक्रमसिंघे का निजी आवास प्रदर्शनकारियों ने पहले ही फूंक दिया था।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जमा लिया था। इसके बाद गोटाबाया कहीं अज्ञात स्थान पर रह रहे थे। बुधवार यानि आज ही राजपक्षे के इस्तीफे का आधिकारिक ऐलान होना था। इससे पहले ही वह देश छोड़कर भागने में कामयाब हो गए है। बताया जा रहा है कि 73 साल के राजपक्षे, उनकी पत्नी और बॉडीगार्ड उन चार यात्रियों में शामिल थे जो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ने वाले सैन्य विमान एंटोनोव 32 में बैठे थे। राजपक्षे का विमान पड़ोसी देश मालदीव में उतरा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सफल: धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का आर्थिक ग्राफ ऊंचा, राजस्व घाटे से अधिशेष तक का सफर सफल…
जिला प्रशासन ने सक्रिय की बाल संरक्षण समितियां, भिक्षावृत्ति और बालश्रम में संलिप्त बच्चों को रेस्क्यू…
IAS बंशीधर तिवारी ने भ्रामक खबरों पर बोला सर्जिकल स्ट्राइक, साजिश रचने वाले गैंग का किया खुलासा…
खेत में दरांती थामे दिखे डीएम सविन, बोले-किसानों से सीखने आया हूँ…
नीति: खनन राजस्व में 800 करोड़ की बढ़ोतरी, धामी सरकार की नीति हुई सफल साबित…





















Subscribe Our channel







