दुनिया
भारत ने कनाडा के नागरिकों की एंट्री पर लगाईं रोक, दूतावास के कर्मचारी होंगे कम…
कनाडा से तनाव के बीच सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दी है। अगले आदेश तक वीजा सेवा निलंबित रहेगी। विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान राजनीति से प्रेरित है। बागची ने दूतावास के कर्मचारियों को कम करने की भी बात कही है। साथ ही यह भी साफ किया कि स्टूडेंट्स पर वीजा निलंबन पॉलिसी से कोई फर्क नहीं पड़ेगा वो भारतीय नागरिक हैं।
कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावास में सुरक्षा बढ़ाने के सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारा मानना है कि सुरक्षा प्रदान करना मेजबान सरकार की जिम्मेदारी है। कुछ जगहों पर हमारी अपनी सुरक्षा व्यवस्था भी है। लेकिन इस पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करना ठीक नहीं है। यह उचित स्थिति नहीं है।’ कनाडा और भारत के रिश्तों में तनाव के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची गुरुवार को पत्रकारों से मुखातिब हुए।
उन्होंने कहा, ‘अगर आप प्रतिष्ठित मुद्दों और प्रतिष्ठा को नुकसान के बारे में बात कर रहे हैं, अगर कोई देश है जिसे इस पर ध्यान देने की जरूरत है, तो मुझे लगता है कि वो कनाडा है। आतंकवादियों, चरमपंथियों और संगठित अपराध के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में उसकी रेपुटेशन बढ़ी है।’ वह बोले कि भारत को लगता है कि कनाडा ऐसा देश है जिसे अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के बारे में चिंता करने की जरूरत है।
बागची ने कहा कि उपलब्ध कराई गई किसी भी विशिष्ट जानकारी पर भारत गौर करने के लिए तैयार है। लेकिन अभी तक कनाडा से कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है। हमारी ओर से कनाडा में रहकर कुछ लोगों की ओर से आपराधिक गतिविधियों के बारे में विशिष्ट सबूत कनाडा के साथ साझा किए गए हैं। लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
खनन विभाग ने राजस्व प्राप्ति मे आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ स्थापित किये नये आयाम
अपने कड़े व सख्त एक्शन से राशन व आयुष्मान कार्ड माफिया गिरोहों को कुचल रहा प्रशासन
शुभमन गिल ने अंग्रेजों को घर में पटका, दोहरे शतक के बाद धमाकेदार सेंचुरी…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
