पौड़ी गढ़वाल
दें बधाईः उत्तराखंड की बेटी ने बढ़ाया मान, 6 मेडल जीत पहुंची वर्ल्ड स्कॉलर कप के फाइनल राउंड में…
उत्तराखंड की बेटियां भी हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ गया है। ये नाम है पौड़ी जिले के कोटद्वार की बेटी मान्या भाटिया का। बताया जा रहा है कि मान्या ने स्कूल की अन्य छात्राओं के सात वर्ल्ड स्कॉलर्स कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में उन्होंने 6 मेडल जीत कर येल यूनिवर्सिटी यूएसए के अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उनकी इस उपलब्धि से उत्तराखंड और कोटद्वार का नाम रोशन हुआ है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मान्या भाटिया कोटद्वार देवी रोड निवासी व्यवसायी गौरव भाटिया की बेटी है। वह देहरादून के वेनटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की छात्रा हैं। उन्होंने 10वीं की परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर पढ़ाई में अपना लोहा मनवाया है। वहीं उन्होंने अब स्कूल की 9 अन्य छात्राओं ने वर्ल्ड स्कॉलर्स कप दोहा ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता के अगले राउंड के लिये क्वालीफाई कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता के प्रथम क्वालीफाई राउंड में देश के टॉप 25 स्कूलों के 1800 छात्र छात्राओं ने मसूरी में प्रतिभाग किया था। जिसमें मान्या भाटिया ने सभी राउंड में बेहतर प्रदर्शन कर 6 मेडल अपने नाम किए है। इसी के साथ वह विश्व स्कालर कप चैंपियनशिप के फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई हो गई है। अब जल्द ही उनके साथ क्वालीफाई हुई सभी छात्राओं को फाइनल राउंड में येल यूनिवर्सिटी USA में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को सचिवालय में आयुष विभाग की समीक्षा की
आजीविक सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों में एक और उपलब्धि
तुर्किए के भारत विरोधी रुख पर देश में आक्रोश, देहरादून में फल व्यापारियों का बहिष्कार
एसबीआई आरसेटी द्वारा कोट ग्राम में 12 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
वित्त आयोग ने सराहा उत्तराखंड का वित्तीय प्रबंधन
