उत्तराखंड
Uttarakhand News: आमजन पर महंगाई का झटका, दूध और दुग्ध उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी, जानें नए रेट…
Uttarakhand News: आमजन पर एक और महंगाई का बोझ बढ़ रहा है। अमूल दूध में एक बाद आँचल डेरी ने भी दूध सहित कई चीजों के दाम बढ़ा दिए हैं। बताया जा रहा है कि आंचल डेयरी ने दूध के साथ साथ दूध से बने उत्पादों के दामों में 5% से लेकर 20% तक की वृद्धि की है। बड़े हुए रेट आज से लागू होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लगातार बढ़ रही महंगाई और दूध उत्पादकों को दाम उचित नहीं मिलने को देखते हुए दूध उत्पादकों के दामों में वृद्धि की गई है। जिसकी “फुल क्रीम दूध ₹66 प्रति लीटर से बढ़कर अब ₹68 प्रति लीटर हो गया है। स्टैंडर्ड दूध ₹55 से बढ़ाकर ₹57 प्रति लीटर हुआ है।
वहीं आंचल देसी घी ₹600 प्रति किलो से बढ़कर ₹650 प्रति किलो, ₹550 प्रति किलो मक्खन अब ₹600 प्रति किलो हो गया है। ₹380 प्रति किलो से पनीर बढ़कर अब ₹400 प्रति किलो हो गया है। क्रीम ₹470 किलो से बढ़कर अब ₹500 प्रति किलो हो गयी है। 400 ग्राम दही ₹40 की जगह पर अब ₹50 में मिलेगी। ₹10 वाला मसाला छाछ अब 15 रुपए में मिलेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 पहाड़ी खबरनामा के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 पहाड़ी खबरनामा के फेसबुक पेज़ को लाइक करें